नदी किनारे मिला युवक का शव

कसबा-पलसा पथ पर पलसा पुल के पास की घटना शव की पहचान को जुटी भीड़ शव के फुल जाने के कारण नहीं हो पायी पहचान अमौर(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र अंतर्गत कसबा-पलसा पथ पर पलसा पुल के पास परमान नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. मृत युवक लाल गंजी व जींस पैंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:57 AM

कसबा-पलसा पथ पर पलसा पुल के पास की घटना

शव की पहचान को जुटी भीड़
शव के फुल जाने के कारण नहीं हो पायी पहचान
अमौर(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र अंतर्गत कसबा-पलसा पथ पर पलसा पुल के पास परमान नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. मृत युवक लाल गंजी व जींस पैंट पहने है. शव के पुल के नीचे परमान नदी में मिलने की सूचना मिलते ही लोग शव को देखने उमड़ पड़े. शव मिलने की सूचना मिलते ही अमौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने उपस्थित लोगों से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव के फुल जाने से चेहरा पहचान में नहीं आने के कारण शिनाख्त नहीं हो सका. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पुल के नीचे सुबह से दिखाई दे रहा था, इसी बीच पुलिस को पुल के नीचे नदी में शव बहने की सूचना दी गयी.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक युवक की उम्र तीस वर्ष से अधिक प्रतीत हो रहा है. शव के फुल जाने से ऐसा प्रतित होता है की युवक की मौत दो तीन दिन पहले हुई होगी. शव के फुल जाने से शरीर के अन्य जगह कोई निशान पता नहीं चल पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत कैसे हुई है.

Next Article

Exit mobile version