26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : परीक्षा देने आयी छात्राओं के फुल बांह के कपड़े कैंची से काटे, हुआ हंगामा

रविवार को हुई डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा का मामला पूर्णिया : रविवार को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा(डीसीईसीई) के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब छात्राओं के फुल बांह के कपड़े को कैंची से काट देने के बाद परीक्षा देने की इजाजत दी गयी. इसकी जानकारी जैसे ही बाहर खड़े अभिभावकों को मिली […]

रविवार को हुई डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा का मामला
पूर्णिया : रविवार को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा(डीसीईसीई) के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब छात्राओं के फुल बांह के कपड़े को कैंची से काट देने के बाद परीक्षा देने की इजाजत दी गयी. इसकी जानकारी जैसे ही बाहर खड़े अभिभावकों को मिली सभी आक्रोश में आ गये और परीक्षा केंद्र के गेट के समीप हंगामा करने लगे. गेट पर अभिभावकों ने जम कर नारेबाजी की.
एक अभिभावकों ने अपनी बेटी की स्थिति आंखों से नहीं देखी गयी, तो उन्होंने अपना टी-शर्ट खोल कर बेटी को पहना दिया. यह वाकया पूर्णिया जिला स्कूल केंद्र का है. दिन के 11 बजे से यह परीक्षा शुरू हुई और इससे पहले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में गये. छात्राएं भी सहूलियत से अंदर गयीं, पर उस समय वे यह देख कर हतप्रभ रह गयीं जब फुल बांह के कपड़े पहन कर गयी छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया.
बाद में बांह के कपड़े काटने के बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी. इस बात की जानकारी बाहर खड़े अभिभावकों को उस समय हुई जब छात्राएं परीक्षा देकर बाहर निकलीं. सभी अभिभावक उनके कटे हुए कपड़े देख कर दंग रह गये. छात्राओं ने जब अंदर की आपबीती सुनायी, तो एक साथ सभी अभिभावक भड़क उठे और हंगामा करना शुरू कर दिया. सभी अपनी बच्चियों के कटे हुए कपड़े लेकर प्रदर्शन करने लगे. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से मामला शांत हुआ.
पहले से ही थी रोक
परीक्षा में अभ्यर्थियों को चप्पल एवं हाफ शर्ट एवं कुरती में ही प्रवेश करने की हिदायत दी गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया था कि जूता एवं फुल शर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. सब कुछ नियमानुकूल हुआ है. यहां तक कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड एवं कलम के अलावा कोई भी सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी.
नवल किशोर साह, प्राचार्य, जिला स्कूल, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें