पूिर्णया : कार से भाग रहे दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा
बनमनखी (पूर्णिया) : फिल्मी स्टाइल में जानकीनगर थाना क्षेत्र में एक कार से भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गुरुवार की शाम पकड़ा. गिरफ्तार दोनों युवकों में से एक प्रवीण कुमार सहरसा और दूसरा गोलू कुमार सुपौल का रहने वाला है. इस दौरान गोली भी चली. वैसे, पुलिस का कहना है कि कार पर […]
बनमनखी (पूर्णिया) : फिल्मी स्टाइल में जानकीनगर थाना क्षेत्र में एक कार से भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गुरुवार की शाम पकड़ा. गिरफ्तार दोनों युवकों में से एक प्रवीण कुमार सहरसा और दूसरा गोलू कुमार सुपौल का रहने वाला है. इस दौरान गोली भी चली. वैसे, पुलिस का कहना है कि कार पर सवार युवकों की ओर से ही गोली चलायी गयी.
देर शाम तक पकड़े गये युवक का आपराधिक इतिहास जानने को पुलिस आसपास के जिलों की थानों से संपर्क में जुटी थी. भागदौड़ में जानकीनगर थानाध्यक्ष के चोटिल होने की भी सूचना है. हालांकि गाड़ी से कोई आपत्तिजनक चीजें बरामद नहीं हुई हैं पर जिस अंदाज में पुलिस को देखकर दोनों युवक गाड़ी से भागे उससे पुलिस को दोनों पर संदेह है.
पुलिस ने रोकने का इशारा किया, फिर भी तेजी से भागे
गुरुवार को बनमनखी के थानाध्यक्ष केके दिवाकर एनएच 107 पर बनमनखी और धरहरा के बीच गश्ती पर थे. इसी बीच अचानक उजले रंग की एक कार पूर्णिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थी. पुलिस ने रोकने का इशारा
किया तो गाड़ी धीमी कर वे लोग तेजी से आगे बढ़ गये. संदेह होने पर बनमनखी थानाध्यक्ष ने जानकीनगर थानाध्यक्ष को अलर्ट करते हुए बाइक से उसका पीछा किया. इधर जानकीनगर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने जानकीनगर के पास रोड को जाम कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी जानकीनगर से इटहरी की तरफ मुड़ गयी. जानकीनगर थानाध्यक्ष ने इटहरी रेलवे ढाला पर फोन कर गुमटी को बंद करवा दिया. ज्योंहि गाड़ी गुमटी पर पहुंची गुमटी बंद देख दोनों युवक घबरा गये और गाड़ी छोड़ कर वहीं से एक मकई खेत में घुस गये. पुलिस ने खदेड़ कर एक को मकई खेत से और दूसरे को पास के एक घर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों को जानकीनगर थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि कार पर कोई नंबर नहीं था. नंबर प्लेट गाड़ी की सीट पर पड़ा हुआ था. इधर, पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वे दोनों पटना में पढ़ते हैं और जानकीनगर के मिरचाई बाड़ी स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे. बनमनखी के पास पुलिस को देखकर वे लोग डर गये और तेजी से भाग खड़े हुए.
कहते हैं एसडीपीओ
बनमनखी के एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों का संबंधित थानों से सत्यापन कराया जा रहा है. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.