पूर्णिया : बिहारकेपूर्णिया में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान के खिलाफ शराब के नशे में धुत होकर 18 साल के एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के लिए आज मामला दर्ज किया गया. पूर्णिया के बनमाखी रेलवे स्टेशन की आरपीएफ चौकी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी समीर कुमार झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि रेल अधिकारियों के पीड़ित द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत भेजने के बाद मामला दर्ज किया गया.
संजय कुमार ने बताया कि मजदूर के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि झा शुक्रवार को उसे अपने घर ले गया था. पीड़ित ने बताया कि झा ने वहां शराब पीने के बाद बंदूक के बल पर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और घटना का वीडियो बनाने का दावा करते हुए धमकी दी कि शिकायत करने पर वह वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है.