पंचायतों की तर्ज पर होगा आदर्श निकायों का चयन

निकायों में स्वच्छता प्रतियोगिता के उद्देश्य से लिया गया निर्णय नगर विकास विभाग ने पूर्णिया के जिलाधिकारी को भेजा पत्र 225 में से पचास अंक जनता की धारणा के लिए निर्धारित 100 प्रतिशत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्धारित 80 प्रतिशत बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए है पूर्णिया : सरकार ने आदर्श पंचायत की तरह अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:04 AM

निकायों में स्वच्छता प्रतियोगिता के उद्देश्य से लिया गया निर्णय

नगर विकास विभाग ने पूर्णिया के जिलाधिकारी को भेजा पत्र
225 में से पचास अंक जनता की धारणा के लिए निर्धारित
100 प्रतिशत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्धारित
80 प्रतिशत बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए है
पूर्णिया : सरकार ने आदर्श पंचायत की तरह अब शहरी क्षेत्र के नगर निकायों को भी प्रोत्साहित करने के लिए ‘ मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना ‘ की शुरूआत करने जा रही है. इस योजना के तहत नगर निकाय क्षेत्र की जनता की राय ली जायेगी और उनकी राय के आधार पर अंक मिलेगा. इससे यह तय होगा कि आपका नगर निगम किस श्रेणी में है. दरअसल सरकार ने नगर निकायों में शासन, सफाई, जलापूर्ति, विकास के लिए प्रयास एवं नागरिक सुरक्षा को लेकर कार्यरत नगर निकाय के कार्यों पर जनता की राय के लिए सूबे के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है जिसमें पूर्णिया भी शामिल है. शहरी नगर निकाय को जिम्मेदार व पारदर्शी बनाने के दृष्टिकोण से नगर निकायों में स्वच्छता प्रतियोगिता के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.
मानक बनेंगे आठ मापदंड
इस योजना में सर्वश्रेष्ठ शहरी निकाय के चयन के लिए कुल आठ मुख्य मानदंड तय किये गये हैं. इसमें पहला जनता की धारणा के लिए 225 में से 50 अंक निर्धारित किये गये हैं. वहीं राशन व्यवस्था के लिए दस अंक, सफाई के लिए दस, जलापूर्ति के लिए दस, विकास के प्रयास के लिए एवं नागरिक सुविधा के लिए भी दस-दस अंक का निर्धारण किया गया है.
जनता की राय के आधार पर नगर निगम की श्रेणी तय की जायेगी
जनता की राय के लिए निष्पक्ष दल का गठन
नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि मानदंडों के आधार पर जनता की धारणा को जानने के लिए कार्यालय के निष्पक्ष पदाधिकारियों की एक टीम गठितहोगी. यह टीम समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से रेंडम के आधार पर निकाय की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल कर आकलन के आधार पर अंकों का निर्धारण करेगी.
फूलप्रूफ व्यवस्था
रायशुमारी में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की गयी है. योजना के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय के चयन हेतु मार्गदर्शन भी स्पष्ट है. इसमें अंकों के निर्धारण हेतु अपनायी जानेवाली प्रक्रिया के अनुसार नगर निकाय क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 100 प्रतिशत, बहुत अच्छे प्रदर्शन हेतु 80 प्रतिशत, अच्छे प्रदर्शन हेतु 40 प्रतिशत तथा खराब प्रदर्शन के लिए शून्य प्रतिशत मार्किंग के साथ टीम को रिपोर्ट तैयार करना होगा.
17 सितंबर है अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रतियोगिता हेतु नगर निकायों से रिपोर्ट का आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है. इससे पहले जांच दल द्वारा नगर निकाय द्वारा जारी कार्यों पर जनता की धारणा को संकलित कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजना है ताकि आदर्श नगर निकाय प्रतियोगिता में हुए आकलन के आधार पर योजना का लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version