ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, पांच जख्मी
मीरगंजः धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के हरिणकोल नहर व धमदाहा घाट के बीच ऑटो के पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को धमदाहा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में औरंगजेब अंसारी, शहनाज बेगम, नुजहत परवीन, रूपा देवी व गोलू कुमार का नाम शामिल […]
मीरगंजः धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के हरिणकोल नहर व धमदाहा घाट के बीच ऑटो के पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार पांच यात्री घायल हो गये. घायलों को धमदाहा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
घायलों में औरंगजेब अंसारी, शहनाज बेगम, नुजहत परवीन, रूपा देवी व गोलू कुमार का नाम शामिल है. घायल औरंजेब, शहनाज व नुजहत एक ही परिवार के बताये गये हैं. जबकि रूपा देवी व गोलू कुमार भाई-बहन हैं. दोनों धमदाहा उत्तर के निवासी बताये गये हैं.