प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान, होंगे कार्यक्रम
सीमांचल गौरव सम्मान व कॉफी टेबुल बुक का लोकार्पण 26 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप द्वारा होगी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति पूर्णिया : ऐसे शख्स जिन्होंने अपने बूते बिहार में बदलाव लाया है और समाज को एक नयी दिशा दी, उन्हें प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसके लिए सीमांचल गौरव सम्मान एवं कॉफी टेबुल […]
सीमांचल गौरव सम्मान व कॉफी टेबुल बुक का लोकार्पण 26 मई को
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप द्वारा होगी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति
पूर्णिया : ऐसे शख्स जिन्होंने अपने बूते बिहार में बदलाव लाया है और समाज को एक नयी दिशा दी, उन्हें प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसके लिए सीमांचल गौरव सम्मान एवं कॉफी टेबुल बुक का भव्य लोकार्पण किया जायेगा. साथ ही प्रिंस ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सह नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. पूर्णिया में इस कार्यक्रम का आयोजन 26 मई की संध्या छह बजे पूर्णिया के कला भवन के मुक्ताकाश में किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, नृत्य-संगीत व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला एवं पुरुषों को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही स्टैंडअप कॉमेडियन अनिरुद्ध मदेसिया लोगों को अपनी कॉमेडी से लोटपोट करायेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभात खबर कार्यालय पूर्णिया से विज्ञापन की कटिंग लेकर प्रवेश पास प्राप्त कर लें. इसके अलावा स्थानीय कलाकार एवं कॉमेडियन भी आमंत्रित किये गये हैं. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सोशल मीडिया चल रहे प्रिंस ग्रुप का प्रोमो लोगों का आकर्षण का केंद्र बन गया है. कार्यक्रम की तैयारी में प्रभात खबर की टीम पूरी तरह लगी हुई है. गौरतलब है कि प्रिंस ग्रुप की यह प्रस्तुति बिहार में पहली बार पूर्णिया के कला भवन में हो रही है.