कुत्ते के काटने से क्रिकेटर की मौत, गांव में शोक
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक अज्ञात कुत्ता के काटने से परोरा क्रिकेट क्लब के संचालक सह टीम के कप्तान दीपक कुमार चौधरी 37 वर्ष पिता उदय शंकर चौधरी की मौत पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को हो गयी. इसकी खबर मिलते ही परोरा एवं आस-पास गांवों शोक की […]
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक अज्ञात कुत्ता के काटने से परोरा क्रिकेट क्लब के संचालक सह टीम के कप्तान दीपक कुमार चौधरी 37 वर्ष पिता उदय शंकर चौधरी की मौत पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को हो गयी. इसकी खबर मिलते ही परोरा एवं आस-पास गांवों शोक की लहर फैल गयी. बीती रात दीपक के पार्थिव शरीर को परोरा स्थित पैतृक आवास पर लाया गया.
शनिवार को कारी कोसी के झौवाड़ी घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. खेल में अव्वल रहे खिलाड़ी दीपक अपने कुशल व्यवहार से काफी चर्चित थे. शनिवार की अहले सुबह से ही पंचायत के अलावा काझा, गणेशपुर, बिठनौली पूरब, बनभाग चूनापुर, मजरा और पूर्णिया से बड़ी संख्या में पहुंचे शुभचिंतकों ने उनका अंतिम दर्शन किया.
कुत्ते ने कैसे किया था हमला
जानकारी के अनुसार विगत दो सप्ताह पूर्व रात्रि करीब आठ बजे दीपक अपने दरवाजे के मक्के गोदाम का गेट लगाने गये. इस बीच पैर पर बैठे मच्छर को उड़ाने के लिये अपने हाथ का प्रयोग किया. हाथ चलते ही बगल में खड़ा एक अज्ञात कुत्ता आक्रामक हो गया और उनकी कलाई से ऊपरी हिस्से पर दांत काट लिया. कुत्ते ने दूसरा आक्रमण कर उनके नाक को जख्मी कर दिया. परिजन अविलंब उन्हें इलाज के लिये पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पांच दिनों बाद स्वस्थ हो घर पहुंचे, लेकिन बीते मंगलवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ी और पुन: मैक्स सेवन अस्पताल ले जाया गया. बुधवार को उन्हें पटना हाइयर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार दोपहर को उनकी मौत हो गयी. मृतक खिलाड़ी की शादी हो चुकी थी और उसे एक पुत्र भी था. घटना के बाद से पत्नी, माता-पिता, भाई सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.