हड़ताल से रुका 1000 करोड़ का ट्रांजेक्शन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर दूसरे दिन भी ठप रहा बैंकों में कामकाज हड़ताली बैंककर्मियों ने रैली निकाली और मांगों के समर्थन में जमकर की नारेबाजी पूर्णिया : वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर पूर्णिया के बैंककर्मी गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के […]
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर दूसरे दिन भी ठप रहा बैंकों में कामकाज
हड़ताली बैंककर्मियों ने रैली निकाली और मांगों के समर्थन में जमकर की नारेबाजी
पूर्णिया : वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर पूर्णिया के बैंककर्मी गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हुई दो दिनों की हड़ताल के दौरान जिले की तमाम बैंकों में ताले लटके रहे. नतीजतन दो दिनों के अंदर 1000 करोड़ का ट्रांजेक्शन ठप हो गया. इस बीच पैसे की निकासी के लिए लोग काफी परेशान रहे क्योंकि दो दिनों तक एटीएम की सेवा भी पूरी तरह ठप रही. दो दिनों की इस हड़ताल में जिले की 26 राष्ट्रीयकृत बैंकों की 141 शाखाओं के लगभग 400 अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंककर्मियों ने जगह-जगह रैलियां निकाली और मांगों के समर्थन मे नारेबाजी की.
इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आॅफिसर एसोसिएशन के आंचलिक सचिव अरुण वर्मा ने दो दिवसीय हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बताया. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल सम्मानजनक वेतन समझौता एवं अन्य सेवा शर्तों से संबंधित मुद्दों को लेकर की गयी है. उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों का वेतन राज्यकर्मियों, केंद्रीयकर्मियों एवं अन्य संस्थानों के कर्मियों की तुलना में काफी कम और असामान्य है. बैंककर्मियों की मांगों पर वित्त मंत्रालय द्वारा मात्र दो प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था. जिसे यूनियन ने अस्वीकार कर दिया. गुरुवार को फिर एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष सभी बैंककर्मी जुटे और धरना दिया.
धरना देने वालों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आॅफिसर एसोसिएशन के आंचलिक सचिव अरुण कुमार वर्मा, एसबीआइओए के अध्यक्ष अजय कुमार दास, एसबीआइएसए के डीजीएस एवं यूएफबीयू के संयोजक मधुरेश सिन्हा, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण संघ पूर्णिया अंचल के उप महासचिव प्रदीप कुमार रजक, मनोज सिन्हा, निशांत निरुप, अभय कुमार, सुशील शर्मा, राज कुमार राज, सांतशील तरफदार, हिमांशु शेखर, ललित मार्तंण्ड, अमित रंजन, दीपक कुमार कमल,
कौशिक कर्मकार, गोविंद पाठक, चन्द्रशेखर सिंह, देवाशीष दास, रक्तिम घोष आदि शामिल थे. इस अवसर पर कॉरपोरेशन बैंक के दिग्विजय कुमार, ओरियेंटल बैंक के गिरिधर, देना बैंक की कुंदन कुमार भगत, इंडियन बैंक के अमरदीप कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के राम नरेश साह, केनरा बैंक के नीरज कुमार साह एवं केतु कुमार, यूनियन बैंक के कमल कुमार एवं शैलेश कुमार सिंडिकेट बैंक के सन्नी शर्मा एवं असीम वर्मा तथा इंडियन ओवरसीज बैंक के सुनील जायसवाल भी मौजूद थे.
सभी एटीएम बंद रहे
पूर्णिया : बैंककर्मियों की हड़ताल का सीधा असर एटीएम पर पड़ा है. हालांकि शहर के लाइन बाजार में एक एटीएम खुला नजर आया जबकि शहर के अन्य एटीएम में ताले लटके रहे. एटीएम के बंद होने के कारण आज दूसरे दिन भी लोग मुश्किल में रहे. हड़ताल के कारण शहर के कई घरों में दो दिनों सम शॉपिंग की प्लानिंग भी बंद हैं. महिलाएं हड़ताल समाप्त होने का इंतजार कर रही हैं. हालांकि लाइन बाजार में खुले एटीएम से हल्की राहत के आसार नजर आये पर भीड़ के कारण लोगों ने एक दिन का इंतजार करना बेहतर समझा.