23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : टंकी की सेंट्रिंग खोलने गये थे मजदूर, दम घुटने से तीन मरे

पूर्णिया : शहर के रामबाग स्थित एक निर्माणाधीन मॉल के शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. तीनों मजदूर कसबा प्रखंड के मिर्जाबाड़ी के रहनेवाले थे. मरनेवालों में दो सगे भाई थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक माह पूर्व शौचालय की टंकी की छत की ढलाई हुई थी. मंगलवार […]

पूर्णिया : शहर के रामबाग स्थित एक निर्माणाधीन मॉल के शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. तीनों मजदूर कसबा प्रखंड के मिर्जाबाड़ी के रहनेवाले थे. मरनेवालों में दो सगे भाई थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक माह पूर्व शौचालय की टंकी की छत की ढलाई हुई थी. मंगलवार को उस ढ़लाई की सेंट्रिंग को खोला जाना था. सुबह जब काम करने के लिए मजदूर पहुंचे तो ठेकेदार ने अंदर घुसने को कहा.

सबसे पहले तारीकुल अंदर घुसा. जब थोड़ी देर तक अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो जहांगीर उसे देखने के लिए अंदर घुसा. थोड़ी देर के बाद जब उसकी भी कोई आवाज सुनाई नहीं पड़ी तो बाहर खड़े मजदूरों ने हल्ला किया. उसके शोर मचाने पर बगल में काम कर रहे जहांगीर का भाई अालमगीर भी दौड़ कर वहां पहुंचा. जब उसे यह पता चला कि उसका भाई भी टंकी के अंदर है तो वह भी अंदर घुसा और अंदर ही रह गया.

एक के बाद एक कर तीन मजदूरों का कोई अता-पता नहीं चलने पर बाहर खड़े मजदूरों में खलबली मच गयी. आनन-फानन में लोगों ने रस्सी और बल्ले के सहारे खींच कर किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. तीनों को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों मजदूरों के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं.यह मॉल ओमप्रकाश वर्मा का है, जहां पिछले एक साल से काम चल रहा है.
क्या है मौत की वजह
तीनों मजदूरों की मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. किसी का अनुमान है कि दम घुटने से इनकी मौत हुई, जबकि कुछ लोग मौत का कारण करेंट बता रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों का कहना है कि अंदर कोई एेसी शक्ति थी जो एक के बाद एक कर तीनों को अपनी ओर खींच रही थी. लालचंद का कहना है कि जब अंतिम बार अालमगीर अंदर जा रहा था तो उसका एक हाथ बाहर से लोग मजबूती से पकड़े हुए थे, लेकिन वह इतनी तेजी से अंदर खींचा चला गया कि पता ही नहीं चला कि कब हाथ छूट गया.इधर, कुछ लोगों का कहना है कि बाहर काफी गर्मी थी जिससे अंदर दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई.
शौचालय टंकी की हकीकत
निर्माणाधीन मॉल के लिए बन रही शौचालय की टंकी गहराई 10 फीट और चौड़ाई 15 फीट है. इसका बाहरी निकासी 2/2 की है. इसमें मुश्किल से एक आदमी अंदर घुस और निकल सकता है. सेंट्रिंग की वजह से अंदर की जगह और भी संकरी हो गई है.
थानाध्यक्ष बोले
तहकीकात से यह स्पष्ट होता है कि तीनों मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण ही हुई है. बिजली के करंट का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. अत्यधिक गर्मी की वजह से यह स्थिति पैदा हो सकती है.
भाई भरत, थानाध्यक्ष, सदर, पूर्णिया
डाक्टर कहते हैं
जमीन के अंदर इस तरह के टैंक में एक प्रकार का गैस भर जाता है जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है और मनुष्य का दम घुटने लगता है. इस घटना में में भी एेसे ही कारण परिलक्षित होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें