चार दिनों से गायब सगी बहनों की मिली सिरकटी लाश, पति से तलाक के बाद एक साथ रहती थी दोनों बहनें

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में जलालगढ़ प्रखंड के चक गांव में रहनेवाली दो सगी बहनों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. दोनों बहनों की क्षत-विक्षत लाशें बिलरिया धार के पास बरामद की गयी है. दोनों बहनें पिछले चार दिनों से गायब थीं. लाश बरामद होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 10:02 PM

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में जलालगढ़ प्रखंड के चक गांव में रहनेवाली दो सगी बहनों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. दोनों बहनों की क्षत-विक्षत लाशें बिलरिया धार के पास बरामद की गयी है. दोनों बहनें पिछले चार दिनों से गायब थीं. लाश बरामद होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. बुधवार को इसका खुलासा तब हुआ जब बिलरिया धार के पास चरवाहों ने शव को देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग शव के पास दौड़े आये. लोगों ने इसकी सूचना कसबा एवं जलालगढ़ पुलिस को दी.

एक साथ रहती थी दोनों बहनें
सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और स्थिति का जायजा लेने के बाद लाश को धार से निकाला. शव की पहचान माला देवी (42) तथा कलावती देवी (45) के रूप में की गयी. दोनों शवों की पहचान मृतका के भतीजे ने कपड़े के आधार पर की है. दोनों स्व जयदेव ततमा की बेटी थी. दोनों के पिता की मौत बहुत वर्ष पहले हो गयी थी. साथ ही दोनों की शादी के बाद उसके पति से तलाक हो गया था. दोनों बहन एक साथ रहती थी.

बाजार जाने के दाैरान हो गयी थी गायब

हत्यारों ने दोनों महिलाओं की सिर्फ सिर ही नहीं काटा बल्कि उसके शरीर के कई अंगों को बेरहमी से काटकर शव को धार के निकट फेंक दिया था. शव से काफी दुर्गंध आ रहा था. कसबा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा जलालगढ़ थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि मृतका माला देवी तथा कलावती देवी 23 जून से ही अपने घर चक हाट से जलालगढ़ बाजार जाने के दौरान गायब हो गयी थी. इस सबंध में मृतका बहन के पुत्र मनोज कुमार ने जलालगढ़ थाने में 26 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इससे पहले की पुलिस अनुसंधान शुरू करती कि बुधवार की सुबह दोनों बहनों का शव बरामद हो गया. मृतका के बहन के पुत्र ने आशंका व्यक्त की कि हत्या के पीछे भूमि विवाद भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version