साहब, नाजिर मांगते हैं दो हजार
खुश्कीबाग में ट्रक ने महिला को कुचला, मौत पूर्णिया : शहर के खुश्कीबाग में एक ट्रक ने महिला को कुचल डाला जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना फ्लाइओवर के नीचे चौहान टोला के समीप हुई. मृतका मुगनी देवी (42) सरसी की रहने वाली थी और अपने पुत्र सुशील महलदार के […]
खुश्कीबाग में ट्रक ने महिला को कुचला, मौत
पूर्णिया : शहर के खुश्कीबाग में एक ट्रक ने महिला को कुचल डाला जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना फ्लाइओवर के नीचे चौहान टोला के समीप हुई. मृतका मुगनी देवी (42) सरसी की रहने वाली थी और अपने पुत्र सुशील महलदार के साथ खुश्कीबाग में तारकून खरीद कर ट्रेन पकड़ने जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मृतका सिंगल रोड होकर फ्लाइओवर की ओर जा रही थी. सिंगल रोड में घुस आए ट्रक ने महिला को ठोकर मार दी जिससे वह वहीं गिर गई.
उसके सिर में चोट आयी जिससे तत्क्षण उसकी मौत हो गई. मृतका के साथ आए उसके पुत्र सुशील महहलदार ने बताया कि तारकुन खरीदा गया था पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे ठोक दिया. घटना होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच सदर पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. इस बीच लोगों ने ट्रक को रोक रखा था. पुलिस ने जहां लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.