फ्लोर मिल चोरी कांड में दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग
पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली स्थित काली रोलर फ्लोर मिल में हुई चोरी की घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है जबकि मिल के दोनों गार्ड अब भी पुलिस की हिरासत में हैं. मिल में हुई चोरी के बाद रात्रि पहरा में मौजूद दो गार्ड […]
पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली स्थित काली रोलर फ्लोर मिल में हुई चोरी की घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है जबकि मिल के दोनों गार्ड अब भी पुलिस की हिरासत में हैं. मिल में हुई चोरी के बाद रात्रि पहरा में मौजूद दो गार्ड राजू यादव एवं बबलू चौधरी से पूछताछ जारी है. हालांकि गार्ड से पूछताछ में पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस अब अनुसंधान का दायतरा बढ़ाते हुए तकनीकी शाखा से मदद ले रही है. मंगलवार को पुलिस द्वारा मिल में कार्यरत कर्मी एवं मजदूरों समेत कुल 60 लोगों के नाम और मोबाइल नंबर लिए गये हैं. इन नंबरों का सीडीआर खंगाला जा रहा है.
स्थानीय चोरों ने दिया घटना को अनजाम: फ्लोर मिल में चोरी की घटना को स्थानीय चोरों ने अंजाम दिया है. पुलिस अनुसंधान से यह ज्ञात हुआ है कि चोरी करने की जो शैली थी वह स्थानीय स्तर की प्रतीत हो रही है. चोरों का चेहरे पर नकाब लगाने, मिल में लगे सीसीटीवी को नष्ट नहीं करने और मिल में रखे गैस सिलेंडर व कटर उपकरण का इस्तेमाल करने से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि स्थानीय स्तर के चोरों ने ही घटना को अंजाम दिया है.
मिलकर्मी की मिलीभगत से इंकार नहीं : चोरों ने जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि मिल का कोई कर्मचारी की चोरों से मिलीभगत रही है. मिल के यूनिट 1 स्थित सीढ़ी के नीचे रखे गैस सिलेंडर और कटर उपकरण का पता चोरों को किस प्रकार चला. गैस सिलेंडर को जिस रास्ते से उठा कर कैश रुम तक लाया गया यह मिलकर्मी से मिलीभगत बगैर संभव नहीं था.
8.81 लाख की हुई चोरी : थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मिल में कुल 8.81 लाख रूपए की चोरी हुई है. इस मामले में मिल के मैनेजर द्वारा आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कैश रुम की तिजोरी से कुल 8?81 लाख रूपए निकाले गये जबकि निकट की अल्मीरा में दो जगहों पर क्रमश: 2.45 लाख एवं 57 हजार रुपये सुरक्षित हैं.