19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक उपकरण से दे रहे चोरी की घटना को अंजाम

पूर्णिया : हालिया वर्षों में शहरी क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाओं में अधिकांश घटनाएं बंद घरों में हुई. चोरी की घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता देख चोरों के हौसले बुलंद होते चले गये. ऐसे में शातिर चोर अब बंद घरों के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के तिजोरी पर हाथ साफ करने लगे हैं. बीते कुछ […]

पूर्णिया : हालिया वर्षों में शहरी क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाओं में अधिकांश घटनाएं बंद घरों में हुई. चोरी की घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता देख चोरों के हौसले बुलंद होते चले गये. ऐसे में शातिर चोर अब बंद घरों के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के तिजोरी पर हाथ साफ करने लगे हैं. बीते कुछ महीनों में शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हुए चोरी की घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि चोरों ने आधुनिक उपकरण की मदद से घटना को अंजाम दिया है. खास कर चोरी में गैस कटर का इस्तेमाल पुलिस के लिए भी चिंता का सबब बन गया है. काली फ्लोर मिल में चोरी की घटना ने चोरी ने गैस कटर के इस्तेमाल पर अंतिम रूप से मुहर लगा दिया है.

स्थानीय स्तर पर तैयार हो रहे गैस कटर चोर : वैसे तो झारखंड का साहेबगंज इलाका गैस कटर चोरी के लिए पूरे देश में जाना जाता है. वहां का चर्चित चोर हसन चिकना इसलिए चर्चित रहा है कि उसने दर्जनों बैंकों के लॉकर को गैस कटर उपकरण की मदद से काट कर अब तक करोड़ों के गहने उड़ा चुका है. लेकिन साहेबगंज चोर गिरोह की तर्ज पर अब स्थानीय स्तर पर भी गैस कटर चोरों का संगठित गिरोह तैयार हो रहा है. ऐसे गिरोह बायसी, डगरूआ एवं कटिहार मोड़ में सक्रिय हैं.
दो माह पूर्व कटिहार मोड़ की चर्चित महिला चोर सीमिया खातून को केहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. अनुसंधान के क्रम में यह खुलासा हुआ कि सीमिया खातून का एक संगठित गिरोह है, जो चार चक्का वाहनों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देती है. उसके वाहन पर गैस कटर उपकरण व गैस सिलिंडर होने के प्रमाण भी मिल चुका हैं.
हाल में जिले में चोरों ने गैस कटर की मदद से की है कई वारदातें
चोरी की घटनाओं में लगाम लगाना जरूरी
यूको बैक, सिटी कार्ट मॉल व फ्लोर मिल में हुई आजमाइश
बीते 28 अप्रैल की देर रात चोरों ने महिला कॉलेज स्थित यूको बैंक के 26 लॉकर काट कर करोड़ों के गहने उड़ा लिये. यह घटना पूर्णिया में पहली ऐसी घटना थी जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गयी थी. इस चोरी कांड के उदभेदन के बाद यह खुलासा हुआ कि चोरी की घटना को स्थानीय चोरों के अलावा बाहरी चोरों ने अंजाम दिया था. इस घटना में चोरों ने गैस कटर उपकरण का सहारा लिया था. वहीं 23 मई की देर रात फोर्ड कंपनी चौक के निकट सिटी कार्ट मॉल में चोरों ने माल के काउंटर से हजारों रुपये उड़ा लिये. हालांकि चोर वहां बड़ा हाथ मारने की मंशा से आये थे लेकिन गैस कटर उपकरण नहीं रहने की वजह से मॉल का तिजोरी नहीं काट पाये. रविवार की देर रात ततमाटोली स्थित काली रोलर फ्लावर मिल में चोरों ने गैस कटर उपकरण की मदद से कैश रूम का तिजोरी काट कर 9.50 लाख रुपये की चोरी कर लिया. हालांकि चोरों ने चोरी में इस्तेमाल गैस कटर उपकरण स्वयं साथ नहीं लाया. यह उपकरण मिल में ही उपलब्ध हो गया था. लेकिन चोरों को गैस कटर उपकरण के इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी थी. पुलिसिया अनुसंधान में यह खुलासा हो चुका है कि स्थानीय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. फ्लोर मिल में हुए चोरी की घटना से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि अब स्थानीय स्तर पर गैस कटर चोर गिरोह तैयार हो रहे हैं.
रुपये दोगुना करने वाले गिरोह की सरगना समेत तीन गिरफ्तार
रुपये दोगुना करने वाले गिरोह की सरगना जय महादेव बैंक की है संचालिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें