शिविर में 118 पशुपालकों ने करायी 237 पशुओं की जांच

बन्नियापट्टी वार्ड 05 में

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:58 PM

केनगर. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा काझा पंचायत स्थित बन्नियापट्टी वार्ड 05 में गुरुवार को एकदिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. शिविर की शुरुआत पशु चिकित्सा पदाधिकारी राज किशोर कुमार एवं बीपीएम रविश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस शिविर में पशुओं के रखरखाव ,खानपान, बीमारी आदि को लेकर पशुपालकों को जानकारी दी गई. बताया कि टोल फ्री नंबर 1962 पर भ्रमणशील पशु चिकित्सक वाहन की सुविधा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. इस शिविर में कुल 237 पशुओं का इलाज कर मुफ्त दवा वितरित की गयी. इसमें 118 पशुपालकों ने भाग लिया.इस शिविर में डाक्टर मनोज कुमार, सुमित सुमन, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ नीतू राज, सामुदायिक समन्वयक स्नेह शीतल, बुक कीपर माधव यादव, हेमंत कुमार, पशु सखी नीलम देवी, सोनी देवी, राधा देवी, सफर आलम, डाक्टर मनोज कुमार आदि मौजूद थे. फोटो. 12 पूर्णिया 21- शिविर का शुरुआत करते पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version