17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक अवस्था में लड़का-लड़की बरामद

पूर्णिया : शहर के डाकबंगला चौक स्थित एक आवासीय होटल में सहायक खजांची पुलिस द्वारा छापेमारी कर आपत्तिजनक अवस्था में कमरे से एक लड़का व एक लड़की को पकड़ा गया. घटना सोमवार की है. छापेमारी के दौरान होटल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने होटल के एक कमरे से लड़का-लड़की को […]

पूर्णिया : शहर के डाकबंगला चौक स्थित एक आवासीय होटल में सहायक खजांची पुलिस द्वारा छापेमारी कर आपत्तिजनक अवस्था में कमरे से एक लड़का व एक लड़की को पकड़ा गया. घटना सोमवार की है. छापेमारी के दौरान होटल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने होटल के एक कमरे से लड़का-लड़की को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.

थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी कर लड़का एवं लड़की को पकड़ा गया है. मामले को लेकर दोनों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया है. दोनों पक्षों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. बरामद लड़की द्वारा भी बताया गया कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ घूमने के लिए घर से पूर्णिया गयी थी. मामले को लेकर स्थानीय डीएवी चौक के मो जुम्मन ने बताया कि होटल से बरामद कि ये गये लड़के को वह बहुत दिनों से जानते हैं. वह जलालगढ़ बाजार में कोचिंग संचालक हैं. कोचिंग में पढ़नेवाली लड़कियों को वह अक्सर प्रेमजाल में फंसाकर शहर घूमाने लाता रहता है. इस दौरान वह ऐसी लड़कियों से शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए आवासीय होटल का सहारा लेता है. उन्होंने कहा कि उनकी लड़की को भी उक्त लड़का द्वारा प्रेमजाल में फंसाया जा रहा था. लेकिन, मौके पर पकड़े जाने के बाद उसने लड़के को फटकार लगा कर उनकी लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि होटल में लड़का-लड़की के मौजूदगी में सूचना पुलिस को उनके द्वारा दी गयी थी.

पहले दफा नहीं हुई है बरामदगी

बीते दो वर्षों के दौरान आधे दर्जन आवासीय होटल एवं लॉज में पुलिस छापेमारी में लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया है. खास कर लाइन बाजार स्थित दो लॉज एवं एक आवासीय होटल में ऐसे लड़के लड़कियों को अधिक कीमत पर घंटों के हिसाब से कमरे दिये जाते हैं. इस मामले में डाक बंगला चौक स्थित एक आवासीय होटल काफी सक्रिय रहा है, जहां कई बार छापेमारी कर लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों की मानें, तो उक्त होटल प्रबंधन द्वारा पुलिस को एक निश्चित राशि दी जाती है. गत वर्ष पोस्टमार्टम रोड एवं लाइन बाजार शिव मंदिर के निकट एक लॉज से कुछ लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया था. पुलिस के पूछताछ से यह खुलासा हुआ कि कटिहार एवं अररिया जिले से लड़कियां कोचिंग संस्था नहीं जाने के नाम पर पूर्णिया के लॉज पहुंच गयी. शिकायत दर्ज नहीं होने की वजह से पुलिस द्वारा पकड़े गये लड़के-लड़कियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें