ऑटो रिक्शा चालक संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

पूर्णिया : बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर कहा है कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्गत 16 किलोमीटर की परिधि में परिचालन के आदेश का पूर्ण पालन नहीं हो सकता है. क्योंकि 10 किलोमीटर की परिधि का शहरी क्षेत्र के लिए गांव के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 5:44 AM

पूर्णिया : बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर कहा है कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्गत 16 किलोमीटर की परिधि में परिचालन के आदेश का पूर्ण पालन नहीं हो सकता है. क्योंकि 10 किलोमीटर की परिधि का शहरी क्षेत्र के लिए गांव के लोगों का शहरी क्षेत्र आना मजबूरी है. एकमात्र साधन ऑटो रिक्शा है. वहीं लाइन बाजार में नो इंट्री समाप्त करने की भी मांग की गयी है. चालकों का कहना है

कि उनके परिवार की रोजी-रोटी का सहारा एकमात्र ऑटो ही है. कहा कि प्रशासन के द्वारा तय किये गये नये नियम से 20 हजार ऑटो चालकों के परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो जायेगा. इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष कासिम भारती, गुड्डू खान महासचिव, संजय कुमार यादव महामंत्री, मो तरबेज आलम, राज कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version