समाहणालय परिसर व आसपास का इलाका बना पुलिस छावनी

पूर्णिया : नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए समाहणालय परिसर और आस पास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के इरादे से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 5:45 AM

पूर्णिया : नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए समाहणालय परिसर और आस पास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के इरादे से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहले स्तर पर समाहरणालय परिसर रहेगा. दूसरे स्तर पर समाहरणालय परिसर के दो सौ मीटर का दायरा रहेगा जबकि तीसरे स्तर पर शहरी क्षेत्र जहां सघन वाहन चेकिंग चलेगी.

इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बलों की तैनाती की गई है. समाहणालय के अंदर व बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. गुरुवार की देर शाम को समाहरणालय परिसर के तीन गेट को बंद कर दिया गया है. समाहरणालय के अंदर और बाहर 11 स्थलों पर ड्रॉप गेट लगाए गये हैं. इनमें समाहरणालय का मुख्य गेट, को आपरेटिव बैंक के निकट का गेट, आपदा कार्यालय, विकास भवन के निकट का गेट शामिल है. इधर, आरएनसाव चौक, पुलिस लाइन रोड, नगर निगम चौक, सेंटपीटर्स स्कूल, कचहरी रोड, टैक्सी स्टैंड रोड पर ड्रॉप गेट लगाए गये हैं. इसके अलावा सुरक्षा के ख्याल से एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड एवं बज्र वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

11 बजे शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया
शुक्रवार को सुबह 11 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी पार्षदों को 12 बजे तक समाहरणालय सभागार स्थित मतदान स्थल पर हर हाल में पहुंच जाना है. इसके बाद जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. निर्धारित समय पर पार्षदों के पहुंच जाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. स्क्रुटनी के बाद पार्षद उम्मीदवारों के बैलेट पेपर तैयार किए जाएंगे. इसके बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी. मतगणना के बाद परिणाम रिजर्व रख लिए जाएंगे. ये सारी प्रक्रियाएं पूरी होने में कम से कम चार से पांच घंटे लगेंगे. इस दौरान पार्षदों को अपना मोबाइल बाहर छोड़ना होगा.
परिचय पत्र की जांच के बाद जा सकेंगे अंदर
एसपी ने बताया कि मतदान के दौरान जिले के सभी एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा बीडीओ, सीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 130 जवानों को तैनात किया गया है. समाहरणालय में प्रवेश से पहले चार जगहों पर जांच की जाएगी. चुनाव में जुटे सभी कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत किया गया है. समाहरणालय परिसर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. वार्ड पार्षदों को परिचय पत्र दिखाने के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version