मेयर चुनाव आज : ताज मिलेगा पर फिलहाल नहीं होगी ताजपोशी

पूर्णिया : मेयर चुनाव के 24 घंटे पूर्व हाई कोर्ट के ताजा आदेश ने हालात बदल दिए हैं. शुक्रवार को होने वाला चुनाव सम्पन्न तो कराया जाएगा पर परिणाम की घोषणा नहीं हो सकेगी. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ताज तो मिलेगा पर ताजपोशी नहीं होगी. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद खलबली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 5:48 AM

पूर्णिया : मेयर चुनाव के 24 घंटे पूर्व हाई कोर्ट के ताजा आदेश ने हालात बदल दिए हैं. शुक्रवार को होने वाला चुनाव सम्पन्न तो कराया जाएगा पर परिणाम की घोषणा नहीं हो सकेगी. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ताज तो मिलेगा पर ताजपोशी नहीं होगी. हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद खलबली मच गई है.

इधर, चुनावी रणक्षेत्र में आने से पहले दोनों तरफ की सेना सज-धज कर तैयार है. बस, रणभेरी बजने भर की देर है. गौरतलब है कि मेयर के चुनाव को लेकर निवर्तमान विभा कुमारी और वार्ड 3 की पार्षद सविता देवी आमने-सामने होंगी. हालांकि विभा कुमारी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है लेकिन यह माना जा रहा है कि वह अंत तक मैदान में डटी रहेंगी. वैसे, अविश्वास प्रस्ताव के बाद आंकड़ों की गणित का जो हिसाब सामने आ रहा है उस दृष्टि से एक तरफ जहां सविता देवी दो कदम आगे चल रही हैं
वहीं दूसरी ओर विभा कुमारी अभी दो कदम पीछे हैं. इसके बावजूद सारा दारोमदार उन वार्ड पार्षदों पर है जो मतदान के अंतिम क्षण में किसी का खेल बना तो किसी का बिगाड़ भी सकते हैं. यही वजह है कि दोनों खेमों में वोटिंग को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मेयर के चुनावी नब्ज टटोलने वाले प्रेक्षकों की मानें तो विभा कुमारी यदि दो कदम आगे बढ़ीं तो सविता देवी मंजिल के करीब आकर भी अटक सकती हैं. ठीक इसी प्रकार सविता देवी मंजिल पार कर गईं तो विभा कुमारी दो की बजाय चार कदम पीछे खिसक सकती हैं. फिलहाल इस गणित को लेकर सबकी सांसें अटकी हुई हैं. मतदान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बाजी किसके हाथ लगेगी.

Next Article

Exit mobile version