रिमांड होम में बच्चों से की गयी पूछताछ, कमरे की ली गयी तलाशी

पूर्णिया : हाल ही में रिमांड होम के एक बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर सोमवार को डीएसपी मुख्यालय नुरूल हक के नेतृत्व में बच्चों से पूछताछ की गयी. इस दौरान पुलिस द्वारा रिमांड होम के कमरों व अन्य जगहों की भी तलाशी ली गयी. रिमांड होम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 5:49 AM

पूर्णिया : हाल ही में रिमांड होम के एक बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर सोमवार को डीएसपी मुख्यालय नुरूल हक के नेतृत्व में बच्चों से पूछताछ की गयी. इस दौरान पुलिस द्वारा रिमांड होम के कमरों व अन्य जगहों की भी तलाशी ली गयी. रिमांड होम के सभी बच्चों से बारी-बारी से पूछताछ की गयी. महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बच्चों का बयान रिकार्ड कर डीएसपी मुख्यालय को सौंप दिया है. पुलिस की पूछताछ दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली.

तलाशी के क्रम में रिमांड होम से किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए हैं. मामले को लेकर एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने को लेकर रिमांड होम में बच्चों से पूछताछ की गयी थी. इस संदर्भ में आगे की जांच जारी रहेगी. गौरतलब है

कि अप्राकृतिक
रिमांड होम में…
यौनाचार मामले को लेकर रिमांड होम के एक बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नजर इस तरफ गयी. पिछले शनिवार को रिमांड होम के एक हाउस फादर अमर कुमार का नियोजन भी रद्द कर दिया गया. उक्त हाउस फादर पर आरोप है कि वह बच्चों को अवैध तरीके से रिमांड होम के बाहर घुमाने ले जाता था और देर रात को उसे वापस रिमांड होम पहुंचा दिया करता था.
बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने निर्देश पर हुई कार्रवाई
डीएसपी के नेतृत्व में तीन घंटे चली जांच
नक्सलियों ने युवक की हत्या कर शव के नीचे रख िदया बम
शव उठाते समय हुआ विस्फोट, चार पुलिसकर्मी घायल

Next Article

Exit mobile version