पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. जहां, एक दरिंदे ने अपने हवस की आग को शांत करने के लिए गूंगी लड़की को अपना शिकार बनाया है. घटना जिला के कसबा थाना के सबदलपुर की है. लड़की को धान के खेत से नग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में बरामद किया गया. लड़की को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती है. लड़की के शरीर पर कई जगह दांत काटने का जख्म है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की को जान से मारने का भी प्रयास किया गया.
परिजनों का कहना है कि बुधवार की रात लड़की शौच के लिए गयी थी. काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को धान खेत में युवती को बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में पाया गया. लड़की के मामा ने कहा कि वहां दो लड़के शराब के नशे में देखे गये थे और उन्हीं दोनों ने दुष्कर्म किया है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता पोलियो ग्रस्त होने के साथ साथ गूंगी है. इसकी सूचना परिजनों ने कसबा थाना को दी. सूचना मिलते ही कसबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है.
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं, सदर अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर जीके सिंह ने कहा कि पीड़िता की हालत गंभीर है. चार डाॅक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है.