पूर्णिया. दिनदहाड़े किराये के मकान में रह रहे एक बैंक कर्मी के बंद घर में चोरों ने नगद एवं सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. घटना शनिवार की सुबह सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन हाता में हुई. पीड़ित बैंक कमी रितेश झा शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे घर बंद कर अपने पैतृक गांव नारायणपुर गये हुए थे. उनके घर पहुंचने के बाद चोरी हो जाने की सूचना उनके मकान मालिक ने दी. सूचना के बाद वे वापस पूर्णिया लौटे और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर चोरी के घटना का जायजा लिया. बैंक कर्मी ने बताया कि चोर घर के छत से सीढ़ी घर के रास्ते अंदर घुसा और कमरे में रखा अलमीरा खोल कर सोने-चांदी के सभी जेवर एवं नगद 9 हजार रुपया ले लिया. उन्होंने बताया कि अलमीरा का चाबी कमरे के रेक पर रखा था, जिसे चोर ने ढूंढ लिया. चोरी हुए जेवरों में उनकी पत्नी का सोने का नेकलेस, चेन, अंगुठी, बाला, कान का झूमका, मंगटीक्का, मंगलसूत्र आदि शामिल है. उन्होंने बताया कि उनका भी एक सोने का चेन था, जो चोरों के हाथ लग गये. चोरों ने चांदी के जेवर एवं अन्य सामानों की भी चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि कमरे में अन्य कई कीमती सामान हैं, जिन्हें चोरों ने नहीं उठाया. चोर जिस रास्ते से घर के अंदर घुसे, घटना को अंजाम देकर उसी रास्ते से चले गये. उन्होंने बताया कि वे एसबीआई के बायसी शाखा में कैशियर हैं, जबकि उनकी पत्नी एफसीआई में कर्मी है. उन्होंने चोरी हुए जेवर एवं नगद रुपये लगा कर लगभग 12 लाख मूल्य की चोरी बतायी है. घर के परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, जिससे यह पता नहीं चल सका है कि चोर कितनी संख्या में थे. पीड़ित द्वारा थाना में घटना के संबंध में आवेदन दिया जा रहा है. दिन के उजाले में चोरी की घटना हो जाने से मोहल्ले के लोग भयभीत हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है