चंपानगर बाजार वार्ड 11 में बंद घर से 12 लाख की चोरी
चंपानगर बाजार वार्ड 11 में
केनगर. चम्पानगर बाजार स्थित वार्ड 11 में चोरों ने एक बंद घर में घुसकर करीब 12 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी सपरिवार घर बंद कर अपने निजी कोचिंग संस्थान चले गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोर ने घर घर से दो लाख 20 हजार रुपए नकद, सोने और चांदी के करीब 10 लाख के जेवर, महंगे कपड़े और बर्तन तक साथ ले गए. पीड़ित की पहचान चम्पानगर थाना क्षेत्र के चम्पानगर बाजार वार्ड 11 निवासी रविंद्र राय के पुत्र मन्नू कुमार राय के रूप में हुई. चोरी की वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात की. चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की .घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे रात के करीब 8 बजे सपरिवार अपने निजी आवासीय कोचिंग चले गए थे. सुबह पत्नी आयी तो पाया कि घर के दरवाजे पर लगा ग्रील का लॉक टूटा हुआ है. घर के अंदर प्रवेश करते ही कमरे के दरवाजा खुला पाया. वहीं घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था. अलमारी का लॉकर टूटा था. उसमें रखे 2 लाख 20 हजार रुपए कैश , मेरे और मेरी पत्नी के करीब 10 लाख के जेवरात गायब थे. फोटो. 4 पूर्णिया 34- घर में बिखरा पड़ा सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है