पति को हसुआ से काट कर शव को पानी की टंकी में छिपाया, लाश गलाने के लिए टंकी में पत्नी रोज डालती थी नमक

पूर्णिया : अमौर में एक निर्दयी पत्नी ने पति की हसुआ से पहले काट-काट हत्या कर दी. फिर शव को पानी की टंकी में छिपा दिया और लाश को गलाने के लिए टंकी में रोजाना नमक डालने लगी. इस राज को छिपाने के लिए पत्नी वहां से यह कह कर ससुराल चली आयी कि पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 9:48 AM

पूर्णिया : अमौर में एक निर्दयी पत्नी ने पति की हसुआ से पहले काट-काट हत्या कर दी. फिर शव को पानी की टंकी में छिपा दिया और लाश को गलाने के लिए टंकी में रोजाना नमक डालने लगी. इस राज को छिपाने के लिए पत्नी वहां से यह कह कर ससुराल चली आयी कि पति ने उसे भगा दिया है. अचानक एक दिन यह पोल खुल गया. पुलिस ने आरोपित पत्नी की निशानदेही पर तीन माह बाद शव को पानी की टंकी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पत्नी मुर्शीदा के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह सनसनीखेज मामला अमौर थाना क्षेत्र के बहुरा बड़ा ईदगाह गांव का है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालागढ़ थाने के रमदेली गांव के निवासी और मृतक के पिता रफीक ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को बताया कि उनका 45 वर्षीय पुत्र अमीनुद्दीन अमौर थाना क्षेत्र के बहुरा बडाईदगाह गांव में 25 साल से अपनी जमीन खरीद कर घर रह रहा था. वह यहां पर खुद का टेंपो चला कर अपने परिवार का पेट भरता था. उसने तीन शादी की थी. इनमें से पहली बीवी को छोड़ दिया था. दूसरी बीवी परवीणा को रमदेली में पैतृक गांव में उनलोगों के साथ रहती है, जबकि तीसरी बीवी मुर्शीदा के साथ वह बहुरा बड़ा ईदगाह में रह रहा था.

पुत्र अमीनुद्दीन एवं उसकी बीवी मुर्शीदा के बीच किसी बात को लेकर करीब तीन माह पहले झगड़ा हुआ था. उसके 15 दिन बाद मुर्शीदा रमदेली स्थित घर पहुंची और उनलोगों को बताया कि उनका पुत्र अमीनुद्दीन 15 दिन पहले घर छोड़ कर भाग गया है. दो दिन पूर्व ही मृतक के दो पुत्र चांद एवं मिन्नी उर्फ मिनहाज के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. उसके पश्चात चांद ने रमदेली में पहुंच कर बताया कि उसके पिता तथा आपके पुत्र की हत्या उसकी मां और भाई मिन्नी ने किया है. इतना सुनते ही घटना की सूचना अमौर थाना को दी.

घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक की पत्नी मुर्शीदा से पूछताछ की. सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे. मुर्शीदा के निशानदेही पर मजिस्ट्रेट सह बीडीओ मोहम्मद खुर्शीद आलम की निगरानी में पानी की टंकी से मृतक का सड़ा-गला शव निकाला. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज राम ने बताया कि शव की स्थिति देख पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा जा रहा है तथा शव की शिनाख्त हेतु डीएनए टेस्ट करने के लिए न्यायालय से आदेश लेकर पटना भेजा जायेगा. साथ ही शौहर की हत्या में उसका और उसके बेटे के शामिल होने के मुर्शीदा के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को दिये गये बयान में मुर्शीदा ने बताया कि उसके शौहर का संबंध उसकी सौतेली बेटी एवं बहू से था. इस कारण वह अपने पुत्र मिन्नी उर्फ मिनहाज के साथ मिलकर तीन माह पूर्व हसुआ से काट कर अमीनुद्दीन की हत्या कर दी तथा शव को पानी की टंकी में छिपा दिया और शव को गलाने के लिए टंकी में नमक डालने लगा. हत्या पर पर्दा डालने के लिए उनके घर से भागने की खबर सभी जगह फैला दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार राम ने बताया कि हत्यारा कितना भी होशियार क्यों न हो, वह कहीं न कहीं कोई सबूत छोड़ ही देता है.

Next Article

Exit mobile version