21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषित बच्चे के इलाज को लिए मांगे 500 रुपये, तस्वीर वायरल हुई तो…

पूर्णिया : काया हड्डी का ढांचा. पेट हंडी की तरह फूला हुआ. सांसें धौंकनी की तरह चल रही थी. ऐसा लग रहा था मानो अब वह इस दुनिया को अलविदा कह देगा. उसकी यह हाल बनायी थी भूख ने. उसके पिता की माली हालत इतनी खराब थी कि दो दिन पर एक जून की रोटी […]

पूर्णिया : काया हड्डी का ढांचा. पेट हंडी की तरह फूला हुआ. सांसें धौंकनी की तरह चल रही थी. ऐसा लग रहा था मानो अब वह इस दुनिया को अलविदा कह देगा. उसकी यह हाल बनायी थी भूख ने. उसके पिता की माली हालत इतनी खराब थी कि दो दिन पर एक जून की रोटी उस मासूम को नसीब होती थी. उस 11 वर्षीय बच्चे का नाम है सोने लाल हांसदा. उसके पिता ताला हांसदा की बेबसी यह है कि वह अपने कलेजे के टुकड़े को दोनों वक्त की रोटी नहीं दे पाया, लिहाजा वह अत्यंत कुपोषण का शिकार हो कर मरनासन्न हो गया.

जब यह खबर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र ले जाया गया. जहां बच्चे के इलाज के एवज में कर्मियों द्वारा पांच सौ रुपये की मांग की गयी. उसकी मां के पास रुपये नहीं होने से वह बच्चे को लेकर वापस बनमनखी अपने घर आ गयी. यह सूचना यूनिसेफ कर्मियों को मिलते ही आनन फानन में एंबुलेंस लेकर कुपोषण के शिकार बच्चे के गांव गया और वहां से बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जहां बच्चे का इलाज चल रहा है.

परिवार के चारों सदस्य कुपोषण के शिकार

प्रखंड के सरसी थाना क्षेत्र के मसुरिया निवासी ताला हांसदा खुद व उसकी पत्नी कुपोषण का शिकार है. जिसके वजह से ताला खुद बीमार रहता है. जिसके वजह से वह अपने पुत्र सोना व परिवार के लिए दाे वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहा है. लिहाजा दो दिन पर एक टाइम भोजन कर वह जीवन जी रहा है. यही कारण है कि सोना अत्यंत कुपोषण का शिकार हो गया. अब मरनासन्न हो गया. यह बात उस समय सामने आयी जब जीविका के लोग कुपोषित बच्चों के सर्वे को पहुंची थी. कुपोषित बच्चे की फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.

मानवीय संवेदना हुई शर्मसार
जब स्थानीय लोगों के सहयोग से जब बच्चे को सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र लाया गया तो वहां बच्चे के दवा के लिए पांच सौ रुपये की मांग की गयी. सोना के माता-पिता आर्थिक रूप से भी कुपोषित होने के कारण रुपये देने में सक्षम नहीं थे. लिहाजा वे बच्चे को लेकर घर चले गये. जब इसकी खबर यूनिसेफ के सदस्यों को लगी तो आनन फानन में एंबुलेंस लेकर मसुरिया गांव पहुंचे. वहां से बच्चे को लेकर पोषण पुनर्वास केंद्र लाया. जहां केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ सुरेंद्र दास के द्वारा इलाज किया जा रहा है. मौके पर यूनिसेफ के प्रबंधक राघवेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे का प्रारंभिक जांच किया जा रहा है. यदि बच्चे का इलाज यहां संभव नहीं हो पाया तो सोने लाल को पटना स्थित एक्सीलेंस सेंटर इलाज के लिए भेजा जायेगा. यूनिसेफ अपनी जिम्मेवारी पर पूरा इलाज करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें