पूर्णिया : फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 07 लाख की लूट
पूर्णिया : बेखौफ अपराधी हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बना कर सात लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना बुधवार सुबह आठ बजे मुफस्सिल थाने के बेलौरी स्थित नयाटोला में हुई. इसकी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया. सदर एसडीपीओ कृष्ण कुमार […]
पूर्णिया : बेखौफ अपराधी हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बना कर सात लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना बुधवार सुबह आठ बजे मुफस्सिल थाने के बेलौरी स्थित नयाटोला में हुई. इसकी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
सदर एसडीपीओ कृष्ण कुमार राय ने भी माइक्रो फाइनेंस शाखा पहुंच कर घटना का जायजा लिया. भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड शाखा कार्यालय के कैशियर राजीव कुमार ने बताया कि दो लोग गेट के बाहर से आवाज देकर उन्हें बुलाया और कहा कि उन्हें लोन लेना है. इस संदर्भ में उन्हें जानकारी चाहिए.
उस समय कार्यालय के अंदर उनके अलावा ब्रांच मैनेजर नवलकिशोर सिंह एवं एकाउंटेंट विकास कुमार मौजूद थे. दो लोगों के अंदर प्रवेश करने के बाद दो और व्यक्ति अंदर आ गये. इसके बाद चारों ने अपने-अपने हथियार निकाल लिये और मारपीट करते हुए तीनों के मोबाइल छीन लिये. अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर से कैश बॉक्स की चाबी ले ली.
अपराधियों ने कैश बॉक्स खोल कर सात लाख रुपये निकाल लिये. इसके बाद ब्रांच मैनेजर एवं एकाउंटेंट के हाथ पीठ की तरफ कर बांध दिया और बाहर से गेट बंद कर फरार हो गये. इस संबंध में प्रभारी एसपी पीके मंडल ने कहा कि प्रथम दृष्टया गबन का मामला प्रतीत हो रहा है.