16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 वर्ष का दूल्हा और 32 वर्ष की दुल्हन अापसी रजामंदी से करने जा रहे थे शादी, तभी…

पूर्णिया (केनगर): विवाह का अरमान संजोये 60 वर्षीय दूल्हे को गांव की ही एक 32 वर्षीय दुल्हन का पति बनने का सपना नाराज लोगों ने पूरा नहीं होने दिया. मामला प्रखंड के जगनी पंचायत मेहता टोल का है. जानकारी के अनुसार जगनी निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र मेहता पड़ोस की 32 वर्षीया संगीता देवी से आपसी […]

पूर्णिया (केनगर): विवाह का अरमान संजोये 60 वर्षीय दूल्हे को गांव की ही एक 32 वर्षीय दुल्हन का पति बनने का सपना नाराज लोगों ने पूरा नहीं होने दिया. मामला प्रखंड के जगनी पंचायत मेहता टोल का है. जानकारी के अनुसार जगनी निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र मेहता पड़ोस की 32 वर्षीया संगीता देवी से आपसी रजामंदी के मुताबिक शादी करने की तैयारी में थे. इसको लेकर टोले के लोग दो गुटों में बंट गये. एक पक्ष के लोग शादी कराने और दूसरे पक्ष के लोग इसके विरोध में थे. विवाद के निदान के लिये दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत गांव के मध्य विद्यालय जगनी मिल्लिक में हुई. इसमें कहा-सुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

यह भी पढ़ें :बोतल नहीं, केन के बीयर पीने के शौकिन हैं बिहार के चूहे, …जानें क्या है मामला?

मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे चंपानगर ओपी प्रभारी जेएन सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले को परिवार परामर्श केंद्र पूर्णिया भेजने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि संगीता देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में हुई थी. एक पुत्र तथा एक पुत्री की मां संगीता ने पति को छोड़ जगनी गांव वार्ड संख्या चार निवासी एक युवक संग दूसरी शादी रचा ली. ग्रामीणों ने बताया कि संगीता दूसरे पति से पल्ला झाड़ कर गांव के राजेंद्र मेहता से शादी रचाना चाह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें