पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया जिला के डगरुआ थाना क्षेत्र स्थित बरसोनी टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक वाहन से 77 कछुए जब्त किये. जब्त किये गये कछुए टेरापिन प्रजाति के हैं. पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने सोमवार को बताया कि डगरुआ थाना क्षेत्र के बरसोनी टोल प्लाजा पर पुलिस ने उत्तरप्रदेश की नंबर प्लेट वाली एक सफेद बोलेरो को रुकने का जब इशारा किया तो उसका चालक तेज गति से अपने वाहन को लेकर भागने लगा. इसके बाद पीछा कर बोलेरो को रुकवाया गया.
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के क्रम में उसमें रखे बक्से और बैग से पुलिस ने 77 जिंदा कछुए को बरामद किया. शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त वाहन पर सवार मिथुन, मोती लाल, सोनू एवं लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार किया है. वे उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला के जगदीशपुर थाना अंतर्गत गांधी नगर के निवासी हैं.