पूर्णिया : बिहारमें पूर्णिया जिलेके सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि हादसा पूर्णिया-कसबा मार्ग पर हुआ.
थाना अध्यक्ष ने बताया, मरने वालों में अररिया जिले के पलासी थाना अंतर्गत खजूरी गांव निवासी मोहम्मद उस्मान तथा पूर्णिया जिले के कसबा थाना अंतर्गत गढ़बनेली निवासी रतन मोहाली शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.