20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मवेशी चोर को ग्रामीणों ने पीट पीटकर मार डाला

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में बीकोठी थाना क्षेत्र के दिबराधनी पंचायत के गहिलस्थान टोला में देर रात उग्र भीड़ ने भैंस चोर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक मो़ शौकत (60) अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के वीरनगर बिसरिया छर्रापट्टी टोला का निवासी था. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में बीकोठी थाना क्षेत्र के दिबराधनी पंचायत के गहिलस्थान टोला में देर रात उग्र भीड़ ने भैंस चोर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक मो़ शौकत (60) अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के वीरनगर बिसरिया छर्रापट्टी टोला का निवासी था. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेम सागर, पुलिस निरीक्षक शिवशरण साह ने भी बीकोठी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे कुत्तों के काफी भूंकन की वजह से गांव के बत्थन हेम्ब्रम की नींद खुली. उसे आशंका हुई तो वह अपने मवेशी घर में आया तो देखा कि उसकी भैंस नदारद है. हो-हल्ला सुनकर सभी ग्रामीण कुत्ते की आवाज की तरफ भागे. कुछ ही दूरी पर भैंस को ले जा रहे मो़ शौकत पर नजर पड़ी. भीड़ ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और बेरहमी से मारना-पीटना चालू कर दिया. इस पिटाई से घटनास्थल पर ही शौकत ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.

पूर्व से भैंस चोरी से आजिज थे ग्रामीण

पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में मवेशी चोरों की सक्रियता से वे लोग पहले से त्रस्त हैं. रतजगा करनी पड़ती है. रात में भैंस चोर के पकड़े जाने पर आवेश में उसकी पिटाई कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक विगत शनिवार को भी सुखसेना पश्चिम पंचायत के वार्ड 8 सुखसेना भट्ठा टोला निवासी दयानंद यादव की तीन भैस चोरी हुई थी जिसका सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. मवेशी चोरी के कारण पशुपालकों को पशुधन का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसे लेकर पशुपालक की मांग है कि पुलिस रात्रि गश्ती को प्राथमिकता दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें