यूजीसी नेट परीक्षा में परीक्षार्थियों का हंगामा, लाठीचार्ज, परीक्षा केंद्र से एक गिरफ्तार
पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया के माधोपाड़ा रूइगोला के टीएससी आइओएन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को यूजीसी नेट के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इस हंगामे में परीक्षा केंद्र का एक कर्मचारी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को वहां से खदेड़ दिया. पुलिस […]
पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया के माधोपाड़ा रूइगोला के टीएससी आइओएन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को यूजीसी नेट के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इस हंगामे में परीक्षा केंद्र का एक कर्मचारी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को वहां से खदेड़ दिया. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक परीक्षार्थी सुमन कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एसपी विशाल शर्मा ने भी परीक्षा केंद्र पहुंचकर घटना की जांच की. पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की.
सुबह 9:30 बजे से पहली पाली की परीक्षा थी. परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था. केंद्राधीक्षक ने पुलिस को बताया कि कुछ परीक्षार्थी देर से आये थे और उनके पास आवश्यक कागजात नहीं थे. जिस वजह से उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. इसे लेकर परीक्षार्थी और उनके परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वे लोग मेन गेट तोड़ने लगे. परीक्षार्थियों को समझाने गये कर्मचारी शंभु को पीटकर घायल कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर सहायक खजांची के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा और मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे और बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया.
इस बीच, एसपी विशाल शर्मा भी परीक्षा केंद्र पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. दूसरी पाली की परीक्षा के समापन तक पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. जानकारी के अनुसार, पहली पाली में 450 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी थी, हालांकि, ऑनलाइन परीक्षा में केवल 250 परीक्षार्थी शामिल हुए.