पूर्णिया : अपनी पत्नी से संपत्ति लिखवाने के लिए पति ने पत्नी को रस्सी से बांध कर पहले बाथरूम में बंद किया, इसके बाद बेल्ट से पिटाई करने लगा. जैसे ही पत्नी ने शोर मचाया, आसपास से लोग पहुंचते देख पत्नी को उसी अवस्था में छोड़ पति घर से फरार हो गया. बेल्ट की पिटाई से घायल पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित आदर्श नगर में हुई है. पीड़ित पत्नी प्रेमलता सिंह द्वारा उक्त आशय का आवेदन थाने में दिया गया है.
थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2001 में उसकी शादी अररिया जिले के नरपतगंज अंतर्गत फुलकाहा निवासी संजय सिंह से हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद पति एवं ससुराल वाले विभिन्न मांगों को लेकर उसे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. इस दौरान बात इतनी बढ़ी कि उस पर गोली भी चलायी गयी और तेजाब भी फेंका गया. तेजाब फेंकने के जख्म के दाग अभी भी उनके शरीर पर है. पति को नशा का आदी बताते हुए कहा गया कि 28 दिसंबर, 2017 को उसे बीमार अवस्था में फुलकाहा से आदर्शनगर स्थित आवास पर भेज दिया गया. इसके बाद मंगलवार को उसके नाम की संपत्ति लिखवाने के लिए पति द्वारा मजबूर किया गया. इनकार करने पर उसके हाथ-पैर बांध कर बाथरूम में बंद कर दिया और तकरीबन 200 बार बेल्ट से प्रहार कर पिटाई की गयी. इतना ही नहीं, उसके सिर पर डंडे भी मारे गये. पीड़िता द्वारा पति के खिलाफ कार्रवाई का निवेदन किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि प्रेमलता सिंह द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.