Loading election data...

भाजपा छोड़ सकते हैं पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह, संतोष कुशवाहा ने कहा- उम्मीद है टिकट मुझे ही मिलने की

पूर्णिया : टिकट को लेकर पार्टी नेतृत्व से नाराज पूर्णिया के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह अब पार्टी छोड़ने का लगभग मन बना चुके हैं. यह संकेत उनके फेसबुक अकाउंट पर आये ताजा बयान से मिल रहे हैं. उन्होंने बिहार में 40 सीटों में से मात्र 17 सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 7:13 AM
पूर्णिया : टिकट को लेकर पार्टी नेतृत्व से नाराज पूर्णिया के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह अब पार्टी छोड़ने का लगभग मन बना चुके हैं. यह संकेत उनके फेसबुक अकाउंट पर आये ताजा बयान से मिल रहे हैं. उन्होंने बिहार में 40 सीटों में से मात्र 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के पार्टी के फैसले को आत्मघाती कदम बताया है.
उन्होंने कहा है कि यदि उनके दल ने आने वाले कुछ दिनों में पूर्णिया लोकसभा सीट की स्थिति स्पष्ट नहीं की तो, ऐसा न हो कि उनके जैसे लोग खुली हवा की तलाश में दरवाजे से बाहर निकल जाएं. कयास यह लगाया जा रहा है कि सिंह भाजपा से मोहभंग होने के बाद कांग्रेसनीत यूपीए गठबंधन की ओर मुखातिब हो सकते हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि उन्होंने तो पूर्व से ही घोषित कर दिया है कि वह पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा कम से कम इन सीटों की औपचारिक घोषणा तो कर दे, ताकि यह संशय की स्थिति समाप्त हो सके. अब तो यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि किसी को कुछ नहीं पता. कहीं ऐसा न हो कि जिन 17 सीटों पर हमलोग लड़ना चाहते हैं उन सीटों का चयन कोई और ही करके हमें दे दे और हमलोग बोलने लायक भी न रह जाएं.
टिकट को लेकर कोई संशय नहीं : संतोष कुशवाहा : पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि टिकट को लेकर ना तो पहले कोई संशय था और न अभी है. वैसे यह मसला पार्टी नेतृत्व का है. पार्टी जिसे भी टिकट देगी, एनडीए के कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे. बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सांसद ने पत्रकारों से बातचीत की.
उनके साथ जदयू विधायक लेसी सिंह और पार्टी के अन्य नेता भी थे. टिकट को लेकर चल रहे संशय को लेकर पूछे गये सवाल पर सांसद ने दो टूक शब्दों में कहा कि वैसे तो यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि किसे टिकट दिया जाये और किसे नहीं. हम इतना कह सकते हैं कि पार्टी या गठबंधन में पूर्णिया सीट को लेकर कोई विवाद या संशय नहीं है.

Next Article

Exit mobile version