बाइक सवार दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
कसबा (पूर्णिया) : कसबा थाना मोड़ के पास गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में बाइक सवार दो अपराधियों ने कसबा फ्यूल सेंटर के वृद्ध पंपकर्मी हरि लाल साह से 14.77 लाख रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप के रुपये बैग में लेकर पंपकर्मी स्कूटी से बैंक जा रहे थे.
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी दिलीप कुमार मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय नुरुल हक और सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने घटनास्थल की जांच की. सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, स्कूटी से पंपकर्मी कसबा स्थित स्टेट बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था. पंप से आगे एनएच 57 पर प्राथमिक विद्यालय शांति नगर के पास बाइक सवार अपराधियों ने बाइक में ठोकर मार दी और रुपयों से भरा थैला लूट लिया.