कार से 124 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
सदर थाना की पुलिस टीम ने एक कार से अलग-अलग ब्रांड के कुल 124 लीटर विदेशी शराब बरामद कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया.
पूर्णिया. सदर थाना की पुलिस टीम ने एक कार से अलग-अलग ब्रांड के कुल 124 लीटर विदेशी शराब बरामद कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. शराब की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी रविवार की रात में सदर थाना क्षेत्र के रामबाग में हुई. सदर थाना पुलिस को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक कार जिसका नंबर बीआर 11 एएच 8117 से विदेशी शराब की खेप कसबा चौक से होकर रामबाग की ओर जाने वाली है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी द्वारा एसडीपीओ सदर वन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम रामबाग चौक पहुंची तो एक कार कसबा की ओर से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकने का इशारा किया गया, तो चालक पुलिस बल को देखकर कार घुमाकर भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस वाहन से पीछा कर पकड़ लिया गया. कार की तलाशी ली गयी तो कुल 124.02 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद अभियुक्त धमदाहा थाना के कुंवारी टोला के चंदन कुमार व जलालगढ़ के नया टोला का प्रकाश कुमार दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर सरना चौक आनन्द बिहार कॉलोनी रामबाग के कार मालिक रितेश राय उर्फ गुड्डू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. शराब की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुअनि सुष्मिता कुमारी के अलावा डी आई यू की टीम शामिल थी. फोटो. 13 पूर्णिया 26-बरामद शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है