बिहार में महागठबंधन एकजुट, सीट को लेकर नहीं कोई विवाद नहीं : मदन मोहन झा

पूर्णिया : कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि आसन्न लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर बिहार में कोई विवाद नहीं है. महागठबंधन एकजुट है और आगे भी रहेगा. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद मदन मोहन झा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीट का बंटवारा महागठबंधन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 7:44 PM

पूर्णिया : कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि आसन्न लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर बिहार में कोई विवाद नहीं है. महागठबंधन एकजुट है और आगे भी रहेगा. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद मदन मोहन झा ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीट का बंटवारा महागठबंधन के शीर्ष नेता मिल-बैठकर करेंगे. संभावना है कि जल्द ही तय हो जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सीट को लेकर कोई विवाद नहीं है. महागठबंधन के सभी घटक दलों का विचार ओर उद्देश्य एक है. हम सभी मिलकर केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध है.

मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है. मोदी सरकार से आमलोग त्रस्त है. नोटबंदी और जीएसटी से देश का बुरा हाल हो गया. उन्होंने कहा कि खास कर बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य का हाल बहुत खराब है. कोई योजना सही तरीके से नहीं चल रही हैं. हमारी सरकार बनने पर सबों के साथ न्याय होगा. उन्होने दावा किया कि इस बार केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी. जहां तक सीमांचल की बात है. इससे पहले के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा का सफाया हो गया था. इस बार भी सफाया होना तय है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली होने जा रही हैं. इस रैली में बिहार के आम अवाम के साथ-साथ कांग्रसियों का जन सैलाब उमड़ेगा. उन्होंने सीमांचल के आम अवाम से रैली में आने का न्योता दिया. उन्होने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो कहते हैं, वो करते हैं. कुछ दिन पहले तीनों राज्यो के चुनाव में जो वादा किया था, उसे सरकार बनते ही पूरा किया गया. उन्होने कहा कि हमलोग जुमलेबाजी में विश्वास नहीं करते हैं. जो वादा करते हैं, उसे हरसंभव निभातें है. प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा, ब्रजेश पांडेय, विधायक शकील खान, इंतखाब आलम, मो आरिफ आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version