पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिला के केनगर थाना अंतर्गत बनियापट्टी गांव के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार बस के एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार देने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये. सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों में केनगर थाना अंतर्गत गोखलपुर गांव निवासी जगदीश मेहता की पत्नी मंजुला देवी, उनकी समधिन लीला देवी औऱ बहु कल्पना देवी शामिल हैं. वे ऑटोरिक्शा पर सवार थीं.
उन्होंने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. पांडेय ने बताया कि घायल लोगों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑटोरिक्शा पर सवार ये सभी लोग सब्जी बेचने गोखलपुर गांव से मधुबनी बाजार जा रहे थे. इस हादसे के बाद बस चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया.