पूर्णिया : परीक्षा खत्म होते ही जश्न में डूबे मैट्रिक परीक्षार्थी
पूर्णिया : बुधवार को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा खत्म होते ही मैट्रिक परीक्षार्थी जश्न में डूब गए. असल में अब केवल ऐच्छिक विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा बची है. इसलिए अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र से निकलते-निकलते खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया. कई केन्द्रों पर परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाए. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 28, 2019 5:24 AM
पूर्णिया : बुधवार को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा खत्म होते ही मैट्रिक परीक्षार्थी जश्न में डूब गए. असल में अब केवल ऐच्छिक विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा बची है. इसलिए अधिकांश परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्र से निकलते-निकलते खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया. कई केन्द्रों पर परीक्षार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाए.
पूर्णिया कॉलेज परीक्षा केन्द्र के बाहर अपराह्न एक बजे मैट्रिक परीक्षार्थियों के जोश और उमंग को देखकर हर कोई हैरान रह गया. कुछ देर के लिए अन्य छात्रों, शिक्षकों और लोगों ने समझा कि भारत की ओर से पाक की सीमा में की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर छात्र उत्साह प्रकट कर रहे हैं. जब माजरा समझ में आया कि परीक्षा खत्म होने की खुशी प्रकट हो रही है तो हर कोई मुस्कुरा उठा.
इसके साथ ही गुजरे वक्त में खुद की मैट्रिक परीक्षा खत्म होने पर किस प्रकार जोश दिखाया, एक-दूसरे को दिलचस्पी से सुनाने लगे. इधर, मैट्रिक परीक्षा देकर निकले छात्र मुकेश कुमार ने बताया कि उसने ऐच्छिक विषय नहीं रखा है. इसलिए उसकी परीक्षा आज ही समाप्त हो गयी.
इसी खुशी में वह अपने साथियों के साथ खुशी मना रहा है. जबकि छात्र गौरव साह ने बताया कि गुरुवार को उसकी ऐच्छिक विषय की परीक्षा बची है. मगर वह आज ही परीक्षा खत्म होने को लेकर इंज्वाय कर रहा है क्योंकि अधिकांश साथी कल साथ नहीं होंगे. जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. मगर सभी 46 केन्द्रों पर ऐच्छिक विषय के परीक्षार्थी नहीं हैं. किसी केन्द्र पर पहली पाली में तो किसी केन्द्र पर दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय के परीक्षार्थी हैं. इधर, मैट्रिक परीक्षा खत्म होने पर अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली. बनमनखी के रामपुकार यादव ने बताया कि आठ दिन बड़े जतन से अपने बच्चों को रखना पड़ा. उनकी सेहत को लेकर ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ी.
छठे दिन की परीक्षा में 628 परीक्षार्थी अनुपस्थित
जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी केन्द्रों का दिनभर जायजा लेते रहे. नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 46 केन्द्रों पर पहली पाली में 17244 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई. पहली पाली में 16931 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. दूसरी पाली में 15944 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई. दूसरी पाली में 15629 परीक्षार्थी उपस्थित और 315 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. दोनों पालियों में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. अब 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. प्रश्न पत्र के अध्ययन के लिए 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होती है. परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है और परीक्षा कक्षों की वीडियोग्राफी करायी जा रही है.