पूर्णिया : बदला मौस म, रुक-रुक कर हो सकती है बारिश

पूर्णिया : आज रुक-रुक कर वर्षा होगी. बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ छींटे रहेंगे. मौसम विभाग ने इसके लिए एलर्ट भी किया है. किसानों का दलहन फसल समेट लेने को कहा गया है. सान रहे कि पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. लगातार वर्षा हो रही है. इससे सर्दी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 5:25 AM

पूर्णिया : आज रुक-रुक कर वर्षा होगी. बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ छींटे रहेंगे. मौसम विभाग ने इसके लिए एलर्ट भी किया है. किसानों का दलहन फसल समेट लेने को कहा गया है. सान रहे कि पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. लगातार वर्षा हो रही है. इससे सर्दी का कहर एक बार फिर से शुरू हो गयी है.

लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. दिनभर मार्केट में परिचालन भी कम रहा. दलहन की खेती करने वाले किसानों को छोड़कर मक्का एवं गेहूं के किसानों को काफी फायदा हुआ. उनके खेतों में एक पटवन हो गया. जिससे पटवन का खर्च बच गया. इस प्रकार इस माह में यह प्राकृतिक लाभ किसानों को दुबारे मिला. कहा जा रहा है कि मौसम के मिजाज में बदलाव का कारण स्थलीय क्षेत्र में दवाब कम हो जाने के कारण हुआ.

क्या रहेगा मौसम का रूटीन
कल दिनभर रूक-रूक कर होगी. मौसम विभाग के अनुसार सुबह सात बजे पहली बारिश, 10 बजे दूसरी बारिश और 12 बजे तीसरी तथा एक बजे अंतिम बारिश होगी. बादल दिनभर छाये रहेंगे. तेज हवा के झोंके एवं गरज के साथ छींटे के रूप में चलते रहेंगे. ठंड बरकरार रहेगी. सर्द हवा से पशुओं की भी परेशानी बढ़ी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version