पंचायत उप चुनाव : 38 मतदान केंद्रों पर 38 पदों के लिए पड़ेंगे वोट

पूर्णिया : पंचायत उपचुनाव में अभ्यर्थियों के नाम वापसी बाद अब कुल 38 पदों के लिए लगभग 70 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में बच गये है. जिले के कुल रिक्त 51 पदों में से तीन वार्ड सदस्य के पद के लिए किसी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है. तथा दस पद पर निर्विरोध चुने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 5:26 AM
पूर्णिया : पंचायत उपचुनाव में अभ्यर्थियों के नाम वापसी बाद अब कुल 38 पदों के लिए लगभग 70 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में बच गये है. जिले के कुल रिक्त 51 पदों में से तीन वार्ड सदस्य के पद के लिए किसी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है. तथा दस पद पर निर्विरोध चुने जाने के कारण इन पदों पर मतदान नहीं हो रहे है.
पंचायत उपचुनाव आगामी 10 मार्च को होना है. जिले के मुखिया पद के लिए दो, पंचायत समिति सदस्य के लिए एक,ग्राम कचहरी के पंच के 32 पद एवं वार्ड सदस्य के 17 पद रिक्त है. जहां बैसा प्रखंड के चंदेल पंचायत एवं केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत के मुखिया के मृत्यु के कारण उप निर्वाचन हो रहे है.
वही रुपौली प्रखंड के विजय लालगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के मृत्यु के कारण उप निर्वाचन हो रहे है. वार्ड सदस्य के 17 पद के लिए 32 अभ्यर्थी एवं ग्राम कचहरी के पंच के कुल रिक्त 32 पदों में 22 पद पर एक ही अभ्यर्थी के नामांकन करने से 22 कचहरी पंच निर्विरोध चुने लिए गये है. शेष 10 पद पर किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल अंतिम दिन तक नहीं करने से यह पद रिक्त बच गये है. बता दें कि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सदस्य के लिए मतगणना 12 मार्च को होना है. वही पंच एवं वार्ड सदस्य के अतिरिक्त किसी अन्य पद पर निर्वाचन नहीं होने की स्थिति में मतगणना मतदान के दिन 10 मार्च की संध्या 6 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में किया जाना है. चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए मतदान केन्द्र पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात होंगे तथा 16 गस्तीदल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति किया गया है.
1.मतदान की तिथि – 10 मार्च 2019 (प्रात: 07 बजे से 04 बजे अपराह्न ) तक
3. मतगणना तिथि (पुनर्मतदान नहीं होने पर) – 12 मार्च 2019 (पूर्वाह्न 08 बजे से शुरु होकर मतगणना समाप्ति ) तक
क्या कहते हैं अधिकारी
पंचायत उप निर्वाचन 2019 के तहत जिले में नाम वापसी बाद 38 पदों के लिए लगभग 70 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में बच गए है. कुल 38 मतदान केन्द्रों पर आगामी 10 मार्च को मतदान कराया जाएगा. मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य का मतगणना 12 मार्च को कराया जाएगा.
मो जहांगीर आलम,वरीय उप समाहर्ता सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पूर्णिया.

Next Article

Exit mobile version