वोटरों के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा शीघ्र बहाल हो: डीएम
पूर्णिया : जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में पूर्णिया जिले में लगभग 2 हजार 57 मतदान केंद्र है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सभी केंद्रों पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. […]
पूर्णिया : जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी.
बैठक में पूर्णिया जिले में लगभग 2 हजार 57 मतदान केंद्र है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सभी केंद्रों पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों में शौचालयों की अद्तन स्थिति के बारे में प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. जिले में निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराने की तैयारी पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया.
डीएम ने विधि व्यवस्था बनाए रखने, इवीएम मशीन, वीवी पैड सुरक्षित एवं सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित स्ट्रोंग रूम तक जमा कराने की व्यवस्था में कार्यरत कर्मियों को लगाने पर विचार किया गया.
मतदान व मतगणना कराने में कर्मियों की संख्या एवं उनके पदस्थापन करने तथा पुलिस बल की कितनी आवश्यकता होगी इसका भी आंकलन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अमन समीर, नगर आयुक्त निगम विजय कुमार सिंह, भुमि सुधार उप समाहर्ता बायसी मोना झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, डीआइओ, आईटी0मैनेजर आदर्श गौरव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.