वर्षा सभी फसलों के लिए अमृत समान लाभकारी

पूर्णिया : मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से बिगड़ा हुआ है. दूसरे दिन भी बूंदाबांदी जारी रही. जिससे ठंड का असर बरकरार रहा. अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे. लगातार दो दिनों की वर्षा ने मार्केट को भी प्रभावित किया. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार का मौसम साफ रहेगा मगर बादल छाये रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 8:10 AM
पूर्णिया : मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से बिगड़ा हुआ है. दूसरे दिन भी बूंदाबांदी जारी रही. जिससे ठंड का असर बरकरार रहा. अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे. लगातार दो दिनों की वर्षा ने मार्केट को भी प्रभावित किया. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार का मौसम साफ रहेगा मगर बादल छाये रहेंगे. गुरूवार का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्वानुमान किया गया है कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.0 रहेगा. इस तरह की वर्षा ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. मक्का की फसल की उपज काफी ज्यादा होने के असार हैं.
कहते हैं कृषि वैज्ञानिक
यह वर्षा सभी फसलों के लिए अमृत समान लाभकारी साबित होगी. किसानों के लिए यह वर्षा रबी फसल के लिए मानसून के जैसा है. रबी मक्का, गेंहूँ, गरमा धान एवं सभी सब्जी सहित फलदार फसल के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. वर्षा से फलदार वृक्ष के पत्तों की धुलाई हो गई जिससे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया अच्छी होगी और मंजर वाले फलदार वृक्ष मंजर यानी फूल मजबूत होगा.
कीट व्याधि कम लगेगा. फलन मजबूत होगी. वहीं खाद्य फसल गेंहूँ, अगेती मक्का में हानिकारक कीट नष्ट होगा और परागन की क्रिया तीव्र होगी. सब्जी में भी वर्षा से हुई सिंचाई का भरपूर लाभ मिलेगा. पंख वाले छोटे कीट वर्षा से नष्ट होगा.
डाॅ अभिषेक प्रताप सिंह, उद्यान वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़

Next Article

Exit mobile version