पांच परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के 2836 व 12वीं के 2226 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

पूर्णिया :दो मार्च से सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. इस परीक्षा में कुल 5062 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें दसवीं के 2836 और 12 वीं के 2226 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए पूर्णिया में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. इनमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, विद्या विहार आवासीय विद्यालय, ब्राइट कैरियर व डीएवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 8:11 AM
पूर्णिया :दो मार्च से सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. इस परीक्षा में कुल 5062 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें दसवीं के 2836 और 12 वीं के 2226 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए पूर्णिया में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. इनमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, विद्या विहार आवासीय विद्यालय, ब्राइट कैरियर व डीएवी स्कूल शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय में 10वीं के 475 और 12 वीं के 468 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलत होंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली में 10वीं के 210 और 12वीं के 325, विद्या विहार में 10 वीं के 920 और 12 वीं के 468, ब्राइट कैरियर में 10 वीं के 494 और 12 वीं के 256 और डीएवी स्कूल में 10 वीं के 737 और 12 वीं के 709 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
जानकार बताते हैं कि सीमांचल व कोसी क्षेत्र में सीबीएसइ पाठ्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं का झुकाव बढ़ा है. इसी का नतीजा है कि धीरे-धीरे परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए केंद्र की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ायी जा रही है. कुछ साल पहले तक जहां दो केंद्र में परीक्षा होती थी वहीं अब पांच केंद्र बनाये जा रहे हैं.
स्पेलिंग मिस्टेक को ले सहज रहें परीक्षार्थी
स्पेलिंग मिस्टेक को लेकर सीबीएसइ परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. सीबीएसइ परीक्षा के जानकार डॉ संजय सिन्हा बताते हैं कि उत्तरपुस्तिका में अशुद्धियां रहने पर इस बार परीक्षक का रुख लचीला रहेगा. खासतौर से भाषा के विषयों में स्पेलिंग मिस्टेक को लेकर अंक काटे जाने की परिपाटी का पालन नहीं किया जायेगा. एक ही प्रकार की अशुद्धि को कई बार दोहराने पर भी परीक्षक एक बार ही अंक काटेंगे. इससे बोर्ड परीक्षार्थियों को फायदा होगा. अंक में सुधार के साथ उत्तीर्णता का प्रतिशत भी बढ़ेगा. इसलिए स्पेलिंग मिस्टेक को लेकर परीक्षार्थी सहज रह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version