पूर्णिया : इयर फोन लगाकर पटरी पर खेल रहा था गेम, दो की मौत

सदर थाना क्षेत्र की कालीघाट रेलवे गुमटी पर हुआ हादसा रानीपतरा (पूर्णिया) : सदर थानाक्षेत्र के कालीघाट रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे दो युवक रेलवे पटरी पर बैठकर मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. कालीघाट निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 9:17 AM
सदर थाना क्षेत्र की कालीघाट रेलवे गुमटी पर हुआ हादसा
रानीपतरा (पूर्णिया) : सदर थानाक्षेत्र के कालीघाट रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे दो युवक रेलवे पटरी पर बैठकर मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.
कालीघाट निवासी मणि गोपाल के पुत्र गोपी(20) और काजल दास के पुत्र कन्हैया(20) रेलवे ट्रैक पर बैठकर पब्जी गेम खेल रहे थे. गेम में दोनों इतने मशगूल थे कि उसे जोगबनी की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की हॉर्न भी सुनायी नहीं दी. इस कारण दोनों दुर्घटना के शिकार हो गये. वहीं ट्रेन ड्राइवर के द्वारा घटना की जानकारी रानीपतरा स्टेशन प्रबंधक को भी दी गयी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि अगर पब्जी गेम खेलने के दौरान खिलाड़ी इयर फोन का इस्तेमाल करता है तो बाहर की कोई भी आवाज सुनाई नही देती है.
इस कारण दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गये. युवक कन्हैया की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायल गोपी को ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे मैक्स सात में भर्ती कराया, जहां देर रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version