शौच करने गयी युवती को पहले किया अगवा, फिर…
अमौर (पूर्णिया ):बिहार मेंपूर्णिया के अमौर में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. अमौर के प्रभारी थानाध्यक्ष एनके राय ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता के परिजन ने थाने […]
अमौर (पूर्णिया ):बिहार मेंपूर्णिया के अमौर में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. अमौर के प्रभारी थानाध्यक्ष एनके राय ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते रविवार को 11बजे रात में उसकी पुत्री घर के पिछवाड़े बांसबाड़ी में शौच करने गयी थी. वहां पहले से घात लगाकर बैठे दोनों युवकों ने उसे पकड़ लिया. जब उसकी पुत्री चिल्लाने की कोशिश की तो उन दोनों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने लगा. इस बीच हल्ला सुनकर लोग लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी और दो युवकों को पकड़ लिया.