शिवरात्रि को ले जागरण का आयोजन

पूर्णिया : शिवरात्रि को लेकर सोमवार को समस्त शिव मंदिरों में शिव की पूजा अर्चना हुई. देर शाम गुलाबबाग के शिद्धेश्वरनाथ मंदिर और खाटू श्याम मंदिर में शिव श्रृंगार का नजारा अद्भुत था और उसे देखना हजारों लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी थी. रंगीन बल्ब की छटा के बीच कोलकाता के भजन गायकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 6:33 AM
पूर्णिया : शिवरात्रि को लेकर सोमवार को समस्त शिव मंदिरों में शिव की पूजा अर्चना हुई. देर शाम गुलाबबाग के शिद्धेश्वरनाथ मंदिर और खाटू श्याम मंदिर में शिव श्रृंगार का नजारा अद्भुत था और उसे देखना हजारों लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी थी. रंगीन बल्ब की छटा के बीच कोलकाता के भजन गायकों ने खूब शमा बांधा.
वहीं दूसरी तरफ खाटू श्याम मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक के बाद विवाहोत्सव से पहले हल्दी की संगीत और गीत का शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति नृत्य नाटिका के शतग कोलकाता के श्याम भजन गायक कलाकारों ने प्रतुत की. जिसके बाद बैंड ढोल बाजा के शिव बारात निकाली. जिसमें राधा कृष्ण, हनुमान, राम सीता की अद्भुत झांकी बारात में शामिल हुई.
मंदिर में उपस्थित महिला पुरुष सबने कलाकारों के साथ सही विवाह के शानदार प्रस्तुति पर जमकर झूमा और देर रात तक शिव विवाह का कार्यक्रम जारी रहा. मंगलवार को खाटू श्याम मंदिर में रानी सती दादी जी का दरबार सजा और आस्था का जोत जलाया.
समस्त मारवाड़ी समाज एकत्र होकर मत्था टेका पूजा अर्चना की. राणीसती दादी जी के दरबार में जागरण का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा. इस दौरान खाटू श्याम मंदिर कमेटी के सदस्य और समस्त मारवाड़ी समाज मंदिर परिसर में देर रात तक उपस्थित था.

Next Article

Exit mobile version