आज से दौड़ेगी बनममखी- बी कोठी रेलवे लाइन पर सपनों की रेलगाड़ी

सुनील कुमार सम्राट, बनममखी : बनममखी-बिहारीगंज ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर लोगों के सपनों की पहली रेलगाड़ी गुरुवार से दौड़ेगी. फिलहाल यह गाड़ी केवल बनममखी से बड़हरा कोठी तक ही चलेगी. इसकी पूरी तैयारी रेलवे ने कर ली है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में मीटर गेज लाइन पर रेल सेवा बंद हुई थी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 4:55 AM

सुनील कुमार सम्राट, बनममखी : बनममखी-बिहारीगंज ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर लोगों के सपनों की पहली रेलगाड़ी गुरुवार से दौड़ेगी. फिलहाल यह गाड़ी केवल बनममखी से बड़हरा कोठी तक ही चलेगी. इसकी पूरी तैयारी रेलवे ने कर ली है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में मीटर गेज लाइन पर रेल सेवा बंद हुई थी. इसके बाद ब्रॉडगेज के लिए दो अलग-अलग खंड में रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार अब तक कार्य लगभग साठ फीसदी पूरा हो चुका है. 27 किलोमीटर लंबे इस रेलवे मार्ग पर 7 रेलवे स्टेशन होंगे. बनममखी से बड़हरा कोठी के बीच कार्य पूरा हो चुका है. जबकि बड़हरा कोठी से बिहारीगंज के बीच कार्य जारी है. संभावना है कि वर्ष 2019 अंतिम माह तक बड़हरा से बिहारीगंज रेलवे मार्ग पर रेलवे सेवा शुरू हो जायेगी.
अब बिहारीगंज-कुरसेला रेललाइन का इंतजार
21 अगस्त, 2008 को कुसहा तटबंध टूटने से आयी प्रलयंकारी बाढ़ में पूर्णिया-सहरसा छोटी लाइन की पटरी बह गयी थी. इससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया था.
इसके बाद तात्कालीन रेलमंत्री ने पूर्णिया-सहरसा, बनमनखी-बिहारीगंज छोटी लाइन रेलखंड पर बड़ी रेल लाइन बनाने व ट्रेन परिचालन की घोषणा की थी और फंड का आवंटन किया था. साथ ही ललित बाबू का सपना को साकार करने के उद्देश्य से बिहारीगंज-कुर्सेला के बीच नयी रेल लाइन बिछाने की आधारशिला रखी थी.जो फिलहाल अधर में लटका हुआ है.
बड़हरा कोठी वसियों को मिलेगी खुशियों की सौगात
वर्षों से पिछड़ा बड़हरा कोठी वासियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होगा. चूंकि लंबे इंतजार के बाद अब इस क्षेत्र के लोग भी ट्रेन सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
बनममखी-बड़हरा के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से अलीगंज, सुखासन कोठी, लोकाही, औराही, गुलेल भीत्ता, सुखासन होल्ट, बीकोठी सहित आसपास क्षेत्र की तरक्की होगी. यहां से बड़ी तादाद में लोग रोजगार के लिए रोजाना राजधानी की ओर रुख करते हैं जिन्हें ट्रेन के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा.
अंग्रेज के जमाने से इस रूट पर चल रही ट्रेन
27 किलोमीटर लंबी बनमनखी बिहारीगंज रेलखंड पर अंग्रेजों के जमाने से ट्रेन चल रही है. इस मार्ग पर कुल सात रेलवे स्टेशन हैं लेकिन आमान परिवर्तन कार्य को लेकर 2016 से ही ट्रेन सेवा ठप कर दिया गया था. मेगा ब्लॉक के बाद से कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा काफी धीमी गति से काम हो रहा था.
जिस कारण ढ़ाई साल में महज 17 किलोमीटर लंबा ट्रैक बन पाया. मजबूरन समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने मार्च तक बनमनखी से बड़हरा कोठी के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
मंत्री हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना
बनमनखी-बिहारीगंज रेल खंड के मध्य में अवस्थित बीकोठी स्टेशन आमान परिवर्तन के लिए स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि सात मार्च को सुबह के नौ बजे बनमनखी जंक्शन से 05511/12 पैसेंजर ट्रेन को बीकोठी के लिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन परिचालन का शुभारंभ करेंगे.
उक्त जानकारी बनमनखी जंक्शन के स्टेशन मास्टर सुजीत शरन सिन्हा ने दी . उन्होंने बताया कि उद्घाटन के लिए समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के हाथों उद्घाटन के लिए विधिवत एक लेटर जारी किया है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के लिए बनमनखी जंक्शन के चार नंबर रेल लाइन पर ट्रेन सज-धज कर तैयार है.

Next Article

Exit mobile version