profilePicture

बाबा नगरी में टला बड़ा हादसा, आग से क्षति

सिंहेश्वर : देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर स्थान में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. जानकारी के अनुसार तेज पछुआ हवा में ही किसी ने मंदिर के पीछे बाइपास सड़क के किनारे जमे कचरे में तेल छिड़क कर आग लगा दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 4:59 AM

सिंहेश्वर : देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर स्थान में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. जानकारी के अनुसार तेज पछुआ हवा में ही किसी ने मंदिर के पीछे बाइपास सड़क के किनारे जमे कचरे में तेल छिड़क कर आग लगा दिया.

तेज पछुआ हवा होने के कारण आग बहुत कम समय में विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए लोगों ने दमकल को फोन कर बुलवाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ज्ञात हो कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो महाशिवरात्रि मेले में लगे सैकड़ों दुकानों को अपने आगोश में ले लेता. हालांकि इस आग की वजह से ज्यादा क्षति नहीं हो सकी. आग से एक नवनिर्मित दुकान जल गया. वहीं प्रबंधक रवि कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version