राजद नेता समेत दो भाइयों पर हत्या की प्राथमिकी
पूर्णिया : प्रोपर्टी डीलर वकील यादव की हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. मृतक के भाई मंटू कुमार के बयान पर दो को नामजद बनाया गया है. इनमें एक जेकी अहमद और दूसरा उसका बड़ा भाई सबी अहमद शामिल है. सबी अहमद जिला राजद के महानगर अध्यक्ष हैं. आरोप है कि […]
पूर्णिया : प्रोपर्टी डीलर वकील यादव की हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. मृतक के भाई मंटू कुमार के बयान पर दो को नामजद बनाया गया है. इनमें एक जेकी अहमद और दूसरा उसका बड़ा भाई सबी अहमद शामिल है. सबी अहमद जिला राजद के महानगर अध्यक्ष हैं. आरोप है कि घटना से पहले सबी अहमद ने मोबाइल से वकील यादव को धमकी दी थी. उसकी धमकी के ठीक आधे घंटे बाद उसके भाई जेकी अहमद ने गोली मार दी.
सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में माधोपाड़ा का जेकी अहमद व उसका बड़ा भाई सबी अहमद को नामजद एवं अन्य तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
अबतक की छानबीन से यह बात स्पष्ट हो गयी है कि इस कांड में मृतक और आरोपी पक्ष दोनों प्रोपर्टी डीलर है. आशंका है कि किसी प्रोपर्टी के डील को लेकर दोनों के बीच का विवाद हत्या तक पहुंचा. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. घटना के बाद देर रात पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. घटना के बाद मृतक के घर पर मातम छाया हुआ है.
घटना से आधे घंटे पूर्व फोन पर मिली थी धमकी : मृतक के भाई मन्टु कुमार यादव द्वारा बताया गया कि उसके भाई को गोली मारने से ठीक आधे घंटे पूर्व जेकी का बड़ा भाई मधुबनी सिपाही टोला मस्जिद के निकट रहने वाला शबी अहमद ने फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
मन्टु ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर 9576633326 एवं उसके मृतक भाई क मोबाइल नंबर 9303115300 पर शबी अहमद ने अपने मोबाइल नंबर 9431230076 से अभी आधे घंटे में बता देने की धमकी दी थी. उसके धमकी के ठीक आधे घंटे बाद उसकी भाई को गोली मार दी गयी.
मृतक 08 भाइयों में पांचवें नंबर पर था
हासदा रोड के सिंघिया चौक निवासी अयोध्या प्रसाद यादव के 08 पुत्रों में मृतक पांचवें नंबर पर था. मृतक को दो बच्चे हैं जिनमें दोनों पुत्र है, जो क्रमश: 08 वर्ष एवं 05 वर्ष के हैं.
वकील यादव की हत्या को दुखद बताते हुए पूर्व वार्ड आयुक्त राज कुमार यादव ने कहा है कि वर्तमान माहौल में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. राज्य के डीजीपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा था कि अपराधियों की नीव हिला देंगे. क्या यही नीव हिला देना है. एक जवान व्यक्ति की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी जाती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
कांग्रेस महासचिव गौतम वर्मा ने कहा कि बढ़ते हुए अपराध में अब मीडिया कर्मियों को भी टार्गेट किया जा रहा है.
घटना से एक घंटे पूर्व जैकी से हुई थी कहासुनी
जमीन की खातिर वकील यादव को जान से हाथ धोना पड़ गया. मृतक के परिजनों के अनुसार घटना से एक घंटा पूर्व जेकी अहमद से मृतक की हासदा रोड स्थित सिंघिया चौक पर कहा-सुनी हुई थी. जेकी वहीं रह गया जबकि वकील भूंजा लेकर घर लौटने लगा.
जब वह अपने घर के सामने पहुंचा, जेकी के साथ एक अन्य युवक सफेद रंग के बाइक से पहुंचा और घर के अंदर जा रहे वकील को आवाज लगायी. जैसे ही वकील पीछे पलट कर मुड़ा जेकी ने काफी नजदीक से उसके कनपट्टी के नीचे निशाना साध कर एक गोली चला दी.
परिजनों ने बताया कि वकील को शरीर के जिस जगह पर गोली मारी गयी, इससे यह स्पष्ट होता है कि जेकी ने जान मारने के मंशा से ही गोली चलायी थी. वकील को गोली मारने के बाद जेकी व एक अन्य युवक हासदा रोड होते हुए पूर्णिया सिटी की ओर भाग गये. जेकी जमीन का कारोबार करता है और उसका हासदा रोड स्थित मेडिकल की दुकान भी है.