7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, फ्री एंड फेयर पोल का दावा

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव की तारीख तय होते ही जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के साथ रविवार शाम से ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है. जिला प्रशासन ने भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने का दावा किया है. इस मौके पर एसपी विशाल शर्मा […]

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव की तारीख तय होते ही जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के साथ रविवार शाम से ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है. जिला प्रशासन ने भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने का दावा किया है. इस मौके पर एसपी विशाल शर्मा भी मौजूद थे.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने सोमवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि यहां दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. 19 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च होगी. 27 मार्च को समीक्षा व 29 मार्च को नाम वापसी की तिथि तय की गयी है.
उन्होंने बताया कि 23 मई को मतगणना होगी और 27 मई तक चुनाव की सभी प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में 20 लाख 61 हजार 958 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 10 लाख 73 हजार 985 पुरुष और 9 लाख 87 हजार 905 महिला एवं 68 अन्य मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुल 2057 पोलिंग स्टेशन बनाए गये हैं.
चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए कुल 29 कोषांगों का गठन किया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टरों के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. ये अधिकारी अपने क्षेत्र में बूथों की पहचान कर समस्याएं संग्रह कर रहे हैं जिनका निदान समय से पहले किया जायेगा. कोशिश यही है कि जिले में फ्री एंड फेयर पोल हो.
आचार संहिता का होगा कड़ाई से पालन
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री झा ने बताया कि चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसका अनुपालन सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कर्मियों को भी किया जाना है. इस दौरान कोई भी कर्मी या पदाधिकारी किसी दल विशेष या अभ्यर्थी के बारे में अतिश्योक्ति गुणगान या निन्दा न करेंगे और न ही उनके सभा या सम्मेलन में भाग लेंगे. सभी दलों या अभ्यर्थियों के साथ निष्पक्ष एवं सामान्य आचरण रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें